scriptIND Vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के दूसरे वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें कटक के मौसम पर अपडेट | ind vs eng 2nd odi cuttack weather forecast rohit sharma virat kohli jos buttler | Patrika News
क्रिकेट

IND Vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के दूसरे वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें कटक के मौसम पर अपडेट

IND vs ENG 2nd ODI Weather Forecast: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम पर टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज में हारने की कगार पर है। आज कटक में खेला जाने वाला दूसरा वनडे जीतते ही भारत ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। आइये आपको भी बताते हैं कटक के मौसम का हाल।

भारतFeb 09, 2025 / 10:33 am

lokesh verma

Cuttack Weather Report Update
IND vs ENG 2nd ODI Cuttack Weather Forecast: नागपुर में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुका भारत आज रविवार 9 फरवरी को रोहित शर्मा की अगुवाई में सीरीज पर कब्‍जा करने के इरादे से उतरेगा। भारतीय गेंदबाज जहां पहले वनडे में इंग्लिश बल्‍लेबाजों पर हावी नजर आए थे तो वहीं बल्‍लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। शुभमन गिल ने 87 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये भारत के लिए अच्‍छे संकेत हैं। वहीं विराट कोहली भी फिट होकर दूसरे वनडे के लिए तैयार हैं। जबकि जोस बटलर की टीम सीरीज में आज बराबरी के इरादे से उतरेगी। लेकिन, इसी बीच कटक के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान कटक में मौसम कैसा रहेगा?

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मैदान पर हल्‍के बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की संभावना सिर्फ 7 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि फैंस पूरे मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे। कटक में आज दिन के समय तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम होते-होते पारा नीचे लुढ़केगा और न्‍यूनतम तापमान के 18 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्‍गजों के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड टीम स्‍क्‍वॉड 

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ।

भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड 

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND Vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के दूसरे वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानें कटक के मौसम पर अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो