शमी को 206 गेंदों पर करने होंगे 4 शिकार
वनडे अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट में मिचेल स्टार्क ने अब तक 244 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने 200 विकेट 5240 गेंदों पर पूरे किए थे और सबसे तेज विकेटों का दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम अब तक 196 विकेट हैं, जो उन्होंने 5033 गेंदों पर चटकाए हैं। अब शमी 206 गेंदों में चार विकेट चटकाते ही स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
सकलैन मुश्ताक को भी पछाड़ने का मौका
अगर, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने की बात करें तो ये रिकॉर्ड भी स्टार्क के नाम है। उन्होंने 102 मैचों में मुकाम हासिल किया था। इस मामले में पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक 104 मैचों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि शमी के नाम 102 मैचों में 196 विकेट हैं, अगर वह आज चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो सकलैन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका
इतना ही नहीं, मोहम्मद शमी के पास आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है। इस मामले में फिलहाल पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव नंबर दो पर हैं, जिनके इंग्लैंड के खिलाफ 28 विकेट हैं। वहीं, शमी इंग्लैंड के खिलाफ 26 विकेट हासिल कर चुके हैं। शमी आज तीन विकेट हासिल करते ही कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। इस मामले में टॉप पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं।