scriptIND vs ENG: मोहम्मद शमी आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्गजों के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड | ind vs eng 2nd odi mohammed shami targets world records of three legends including mitchell starc | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: मोहम्मद शमी आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्गजों के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ENG 2nd ODI: इंग्‍लैंड के खिलाफ मोहम्‍मद शमी के पास इतिहास रचने का मौका है। इस मैच में उनके निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्‍गजों के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड हैं।

भारतFeb 09, 2025 / 08:18 am

lokesh verma

Mohammed Shami

Mohammed Shami

IND vs ENG 2nd ODI Update: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज 9 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने पहला मुकाबला चार विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर आज सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। इस मुकाबले में आज सभी की निगाहें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी, जिनके निशाने पर विकेटों का दोहरा शतक और मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। चार विकेट लेते ही शमी वनडे क्रिकेट अपने 200 विकेट पूरे कर लेंगे और गेंदों के हिसाब से ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज है।

संबंधित खबरें

शमी को 206 गेंदों पर करने होंगे 4 शिकार

वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में मिचेल स्‍टार्क ने अब तक 244 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्‍होंने अपने 200 विकेट 5240 गेंदों पर पूरे किए थे और सबसे तेज विकेटों का दोहरा शतक लगाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के नाम अब तक 196 विकेट हैं, जो उन्‍होंने 5033 गेंदों पर चटकाए हैं। अब शमी 206 गेंदों में चार विकेट चटकाते ही स्‍टार्क का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

सकलैन मुश्‍ताक को भी पछाड़ने का मौका

अगर, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों विकेटों का दोहरा शतक पूरा करने की बात करें तो ये रिकॉर्ड भी स्‍टार्क के नाम है। उन्‍होंने 102 मैचों में मुकाम हासिल किया था। इस मामले में पाकिस्‍तान के सकलैन मुश्‍ताक 104 मैचों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं। जबकि शमी के नाम 102 मैचों में 196 विकेट हैं, अगर वह आज चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो सकलैन का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें

भारत सीरीज पर जमाएगा कब्जा या इंग्लैंड करेगा पलटवार? जानें कब और कहां देखें दूसरा वनडे

कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका

इतना ही नहीं, मोहम्‍मद शमी के पास आज इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है। इस मामले में फिलहाल पूर्व भारतीय कप्‍तान कपिल देव नंबर दो पर हैं, जिनके इंग्‍लैंड के खिलाफ 28 विकेट हैं। वहीं, शमी इंग्‍लैंड के खिलाफ 26 विकेट हासिल कर चुके हैं। शमी आज तीन विकेट हासिल करते ही कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे। इस मामले में टॉप पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: मोहम्मद शमी आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्गजों के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो