भारत ने बाराबती स्टेडियम में अबतक 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 13 मैचों में उन्हेंने जीत हासिल की है। वहीं चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार यहां जनवरी 2002 में 16 रन से हराया था। उनके अलावा न्यूजीलैंड ने नवंबर 2003 में चार विकेट, श्रीलंका ने दिसम्बर 1990 में 36 रन और इंग्लैंड ने दिसम्बर 1984 में एक रन से हराया था।
भारत ने कटक में पिछले सात वनडे मुक़ाबले जीते हैं। उन्हें आखिरी बार 21 साल पहले न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में रोहित ब्रिगेड के पास लगातार 8वीं जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच बाराबती स्टेडियम में पहला मुक़ाबला 17 जनवरी 1982 को खेला गया था। तब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी की दम पर भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता था।
बाराबती स्टेडियम में आंकड़ों के मामलों में इंग्लैंड भारत पर भारी पड़ता है। दोनों देशों के बीच यहां पांच वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है। इंग्लैंड की टीम ने भी कटक में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें एक मैच 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था। वहीं, शेष 5 भारत के खिलाफ खेले गए हैं। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के खिलाफ और 1 पाकिस्तान के खिलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है।