scriptIND vs ENG 2nd ODI: कटक में बेहद खतरनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित ब्रिगेड बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड | IND vs ENG 2nd Odi Team india Records stats Cuttack Barabati Stadium Most Runs Wickets head to Head Know Details Last 7 matches | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI: कटक में बेहद खतरनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित ब्रिगेड बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत ने बाराबती स्टेड‍ियम में अबतक 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 13 मैचों में उन्हेंने जीत हासिल की है। वहीं चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार यहां जनवरी 2002 में 16 रन से हराया था।

नई दिल्लीFeb 08, 2025 / 07:56 am

Siddharth Rai

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 9 फरवरी को खेला जाएगा। कटक के बाराबती स्टेड‍ियम में खेले जाने वाले इस मैच में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। वहीं भारत की नज़रें टी20 के बाद अब वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाने पर होंगी। कटक में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है। टीम इंडिया ने यहां बड़ी- बड़ी टीमों को हराया है।

संबंधित खबरें

भारत ने बाराबती स्टेड‍ियम में अबतक 17 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 13 मैचों में उन्हेंने जीत हासिल की है। वहीं चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड ने भारत को आखिरी बार यहां जनवरी 2002 में 16 रन से हराया था। उनके अलावा न्यूजीलैंड ने नवंबर 2003 में चार विकेट, श्रीलंका ने दिसम्बर 1990 में 36 रन और इंग्लैंड ने दिसम्बर 1984 में एक रन से हराया था।
भारत ने कटक में पिछले सात वनडे मुक़ाबले जीते हैं। उन्हें आखिरी बार 21 साल पहले न्यूजीलैंड ने हराया था। ऐसे में रोहित ब्रिगेड के पास लगातार 8वीं जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाने का बड़ा मौका है। भारत और इंग्लैंड के बीच बाराबती स्टेडियम में पहला मुक़ाबला 17 जनवरी 1982 को खेला गया था। तब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की 87 गेंदों पर 71 रनों की पारी की दम पर भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीता था।
बाराबती स्टेडियम में आंकड़ों के मामलों में इंग्लैंड भारत पर भारी पड़ता है। दोनों देशों के बीच यहां पांच वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 3 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, जबकि भारतीय टीम केवल दो बार जीत सकी है। इंग्लैंड की टीम ने भी कटक में कुल 6 वनडे मुकाबले खेले हैं, इनमें एक मैच 1989 में पाकिस्तान के ख‍िलाफ हुआ था। वहीं, शेष 5 भारत के ख‍िलाफ खेले गए हैं। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने कटक में 4 मैच जीते (3 जीत भारत के ख‍िलाफ और 1 पाकिस्तान के ख‍िलाफ) हैं, वहीं 2 मैचों में भारत से हार मिली है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 2nd ODI: कटक में बेहद खतरनाक है भारतीय टीम का रिकॉर्ड, रोहित ब्रिगेड बना सकती है ये बड़ा रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो