इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने दो टीम चुनी थी। पहले और दूसरे वनडे मुकाबले के लिए एक टीम और तीसरे वनडे मुकाबले के लिए अलग टीम का ऐलान हुआ था। हालांकि इन दोनों में सिर्फ एक खिलाड़ी ही बदला गया। पहले दोनों मुकाबलों के लिए जहां टीम में हर्षित राणा को जगह मिली तो तीसरे वनडे की टीम में राणा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया था। अब इस दल में वरुण चक्रवर्ती की भी एंट्री हो चुकी है।
IND vs ENG के लिए भारत की अपडेटेड टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
तीसरे वनडे के लिए अपडेटेड भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।