चार स्पिनरों के साथ उतरना कारगर होगा- हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए चार स्पिनरों के साथ उतरना कारगर होगा। उन्होंने कहा कि वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे हार्दिक पंड्या मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से शुरुआत कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें अपने कोटे के 10 ओवर फेंकने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
‘ये अच्छा ऑप्शन होगा’
भज्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि चक्रवर्ती को मौका देना चाहिए। शायद गौतम गंभीर को भी लगे कि कीवी स्पिन उतनी अच्छी नहीं खेलते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने अच्छी गेंदबाजी की थी। अब उन्हें सिर्फ सात-आठ ओवर फेंकने हैं। अगर पंड्या-शमी के साथ नई गेंद से शुरुआत करते हैं तो फिर हमारे पास चार स्पिनर हैं। मुझे लगता है कि ये अच्छा ऑप्शन होगा। पिच से मिलेगी स्पिनर्स की मदद
भज्जी ने आगे कहा कि दुबई में टॉस का महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है। इस गर्मी में वहां की पिच और धीमी होती जाएगी। टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने पर विचार करना चाहिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाएं। भारतीय टीम से भी ऐसे ही सोचने की उम्मीद है। जैसे-जैसे सूरज ढलता जाएगा तो पिच स्पिनरों के लिए उपयोगी होती जाएगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हरभजन सिंह की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी।