scriptIndia vs Pakistan: दुबई में जब आमने सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तब इन 5 खिलाड़ियों पर होगी दुनिया की नजर | ind vs pak players to watch in champions trophy 2025 rohit sharma babar azam, mohammed shami mohammed rizwan shaheen afrifdi | Patrika News
क्रिकेट

India vs Pakistan: दुबई में जब आमने सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तब इन 5 खिलाड़ियों पर होगी दुनिया की नजर

Champions Trophy 2025 IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को दोपहर 2.30 बजे से भिड़ेंगी, जिसपर पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर होगी।

भारतFeb 22, 2025 / 05:38 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
Champions Trophy 2025, IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी, 2025 को होने वाला भारत और पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक जंग साबित होने वाला है। यह मुकाबला न केवल दो प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच है, बल्कि उनके शीर्ष खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत भी होगी, जिन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। चलिए ऐसे ही खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जिनपर इस महामुकाबले के दिन सबकी नजरें होंगी।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए एक आक्रामक ओपनर हैं, जिन्होंने मौजूदा टीम में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं। ‘हिटमैन’ ने पाकिस्तान के खिलाफ 873 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया है। उनका स्ट्राइक रेट और बड़े शॉट्स पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होंगे। रोहित शर्मा ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन यह पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम की ओर से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 148 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली थी।

बाबर से रहना होगा सावधान

पाकिस्तान टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और भारत के खिलाफ वनडे में उन्होंने सबसे अधिक 218 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 50 रन (58 गेंदों में) रही है। मौजूदा टीम से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने लिए हैं। कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी से पाकिस्तान के खिलाफ 12 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है। वह मौजूदा भारतीय टीम में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 5/25 रही, जो उनके कौशल और विविधता को दर्शाती है। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कुलदीप की गूगली और फ्लाइट के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी।

रोहित-विराट के लिए सबसे बड़ा खतरा

वहीं पाकिस्तान के लिए मौजूदा टीम में शाहीन शाह अफरीदी ने भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट (7) लिए हैं और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4/35) भी की है। शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जान हैं। उनके 7 विकेट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 दर्शाता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों, खासकर रोहित शर्मा और विराट कोहली को शुरुआती ओवरों में परेशान कर सकते हैं। उनकी स्विंग और गति दुबई की पिच पर खतरनाक साबित हो सकती है।

इन खिलाड़ियों पर दुनिया की नजर

रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम, शहीन अफरीदी और मोहम्मद शमी पर सभी की नजरे होंगी। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी तो रोहित ने बेहतरीन शुरुआत दी थी। कोहली के बाद 14 हजार वनडे रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा। शाहीन अफरीदी वो खिलाड़ी होंगे तो भारतीय बल्लेबाजों को नई गेंद से परेशान कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर की पारी भले ही जीत नहीं दिला पाई थी लेकिन उनके हौसले को जरूर बढ़ाया होगा और भारत के खिलाफ वह एक और बड़ी पारी खेलने के लिए तैयार होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Pakistan: दुबई में जब आमने सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें, तब इन 5 खिलाड़ियों पर होगी दुनिया की नजर

ट्रेंडिंग वीडियो