100वां महिला वनडे खेलने वाली 7वीं भारतीय खिलाड़ी
रविवार को श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने के साथ स्मृति मंधाना भारत के लिए 100 महिला वनडे मैच खेलने वाली 7वीं खिलाड़ी बन गई। स्मृति मंधाना से पहले यह उपलब्धि मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, अंजूम चोपड़ा, अमिता शर्मा और दीप्ति शर्मा हासिल कर चुकी हैं। इस लिस्ट में मिताली राज सबसे आगे हैं, जिन्होंने 1999-2022 तक भारतीय महिला वनडे टीम की ओर से कुल 232 मैच खेल हैं। वहीं झूलन गोस्वामी ने 2002-2022 तक 204 मैच, हरमनप्रीत कौर ने 2009-अब तक 144 मैच, अंजुम चोपड़ा 1995 से 2012 तक 127 मैच, अमिता शर्मा 2002 से 2014 तक 116 मैच और दीप्ति शर्मा 2014 से 2025 तक 104 मैच खेले हैं। स्मृति मंधाना के करियर पर एक नजर..
स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 100 वनडे के अलावा 7 टेस्ट और 148 टी-20 मैच भी खेले हैं। स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट के 100 मैच में 45.80 की औसत से कुल 4306 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 30 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं महिला टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 57.18 की औसत से कुल 629 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। वहीं महिला टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो अब तक उन्होंने 148 मैचों में 123.27 की स्ट्राइक रेट और 29.38 की औसत से कुल 3761 रन बनाए हैं, जिसमें 30 अर्द्धशतक शामिल हैं।