scriptIND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कोहली, रोहित समेत इन खिलाड़ियों ने हासिल की ये उपलब्धियां | India vs Bangladesh Champions Trophy Records Virat Kohli rohit sharma mohammad shami made records | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कोहली, रोहित समेत इन खिलाड़ियों ने हासिल की ये उपलब्धियां

IND vs BAN: रोहित 11 हजार वनडे रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर बने। शुभमन ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए। बॉल के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कोहली ने वनडे में अपने 156 कैच पूरे किए।

भारतFeb 21, 2025 / 09:52 am

Siddharth Rai

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच जीता। बलङ्कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत ने बांग्लादेश को इस मैच में 6 विकेट से हराया। मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी 228 रन पर समेट दी। जवाब में शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर भारत ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

संबंधित खबरें

कोहली ने तोड़ा अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड –

कोहली ने गुरुवार को फील्डिंग के दौरान पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने नजमुल शान्तो और जाकेर अली के कैच पकड़े। कोहली और अजहरुद्दीन अब 156 कैच लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। उन्होंने वनडे मैचों में 140 कैच पकड़ने वाले महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

मोहम्मद शमी पूरे किए 200 वनडे विकेट –

मोहम्मद शमी ने इस मैच में 53 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मिचेल स्टार्क को पछाड़ा है। शमी ने मात्र 5126 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की है। स्टार्क ने अपने 200 विकेट 5240 गेंदों पर पूरे किए थे।

शमी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज –

मोहम्मद शमी आईसीसी के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट यानि 50 ओवर वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वे अबतक 74 विकेट ले चुके हैं। इसके लिए उन्होंने महज 19 पारियां लीं। दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने 71 विकेट लिए हैं।

शमी ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में लिया 5वां ‘फाइव विकेट हॉल’-

फाइव विकेट हॉल’ मतलब किसी भी गेंदबाज द्वारा एक पारी में 5 विकेट लेना। शमी ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने यह कारनामा 5वीं बार किया।
यह भी पढ़ें

IND vs BAN: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ की घातक गेंदबाजी, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

रोहित ने वनडे में दूसरे सबसे तेज 11 हजार रन पूरे किए –

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि 269वें मैच की 261वीं पारी में हासिल की। इसी एक साथ वे पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने साल 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के मुकाबले में वनडे में 11 हजार रन पूरे किए थे। उन्होंने ये उपलब्धि करियर के 230वें मैच की 222 वीं पारी में हासिल की थी।

गिल ने 51 पारियों में जड़े 8 वनडे शतक –

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को नाबाद 101 की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अपना आठवां वनडे शतक लगाया। गिल सबसे कम पारियों में भारत के लिए 8 वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 51 पारियां ली हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन के नाम था। धवन ने 57 पारियों में यह कारनामा किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ लगी रिकॉर्ड की झड़ी, कोहली, रोहित समेत इन खिलाड़ियों ने हासिल की ये उपलब्धियां

ट्रेंडिंग वीडियो