आखिरी वनडे सीरीज में हारा था भारत
बता दें कि भारत की टीम लंबे समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है। भारत ने आखिरी वनडे सीरीज छह महीने पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें भारत को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। ये गौतम गंभीर के हेड कोच कार्यकाल की पहली वनडे सीरीज भी थी। भारत ने इसी सीरीज में अपना आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त 2024 श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला था। उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। इसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम महज 138 रन पर सिमट गई थी।
पिछले वनडे के मुकाबले हो सकते हैं सात बदलाव
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए वनडे टीम में कई बदलाव किए हैं। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे खेले कई खिलाडि़यों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन एक-दो नहीं, बल्कि सात बदलाव हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।