ऐसे में अब जहां श्रीलंकाई टीम घरेलू सरजमीं पर पलवार कर सीरीज बराबर करना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम की कमान धनंजया डी सिल्वा के हाथों में होगी, वहीं स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
SL vs AUS Test: हेड टू हेड रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ हमेशा से ही भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 21 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं श्रीलंका ने अपने घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 5 मैच में जीत और 8 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, जबकि छह मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 फरवरी तक गॉले में खेला जाएगा। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर कहां देखें?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारत में टीवी पर सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव के ऐप और बेबसाइट पर देख सकेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका- धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिनेश चांडीमल, सोनल दिनुशा, असिथा फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, प्रभात जयसूर्या, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, पथुम निसांका, निशान पेइरिस, मिलन रथनायके, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वेंडरसे। ऑस्ट्रेलिया- स्टीवन स्मिथ (कप्तान) उस्मान ख्वाजा, जोश इंगलिस, कूपर कोनोली, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन मैकस्वीनी, नाथन लियोन, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू कुह्नमैन, सैम कोंस्टास।