scriptSatta Bazar: सट्टा बाजार ने चौंकाया, Exit Polls को दी चुनौती, बताया किसकी बन रही सरकार | Phalaudi Satta Bazar Delhi exit polls results 2025 prediction gujarat Satta market | Patrika News
राष्ट्रीय

Satta Bazar: सट्टा बाजार ने चौंकाया, Exit Polls को दी चुनौती, बताया किसकी बन रही सरकार

Satta Bazar Exit Polls Results 2025: दिल्ली सट्टा बाजार (Delhi Satta Bazaar) और फलौदी सट्टा बाजार (Phalaudi Satta Bazar) ने राजधानी में AAP की सरकार बनने का दावा किया है।

भारतFeb 05, 2025 / 10:18 pm

Akash Sharma

Delhi Exit Poll Results 2025

Delhi Exit Poll Results 2025 satta bazar

Delhi Exit Polls Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 विधानसभा सीटों पर आज शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान संपन्न हुआ। भारत के चुनाव आयोग की ओर से अंतिम मतदान प्रतिशत को जल्द ही अपडेट किया जाएगा। इस बीच, एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि भाजपा 2025 के विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ AAP पर बढ़त हासिल करने के लिए तैयार है। अगर यह सच साबित हुआ तो भगवा पार्टी 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करेगी। इसी बीच दिल्ली सट्टा बाजार (Delhi Satta Bazar) और गुजरात सट्टा बाजार ने भी दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं कि सट्टा बाजार और एग्जिट पोल दिल्ली में किसकी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं-
Delhi Exit Polls Results
Delhi Exit Polls Results

Exit Polls Results: भाजपा की बना रही सरकार

Chanakya Strategies ने दिल्ली में BJP की जीत का दावा किया है। Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार BJP को 39 से 44 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है और AAP को 25 से 28 सीटें जीत सकती है। इसके अलावा JVC के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली चुनाव में BJP को 39-45 सीटें, AAP को 22-31 सीटें और कांग्रेस 0-2 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, P-Marq, Peoples Pulse, People’s Insight और MATRIZE के एग्जिट पोल ने भी दिल्ली में भाजपा की जीत का दावा किया है।

Satta Bazar ने दी एग्जिट पोल को चुनौती

बात अगर सट्टा बाजार की करें तो दिल्ली सट्टा बाजार और गुजरात सट्टा बाजार ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है। दिल्ली सट्टा बाजार (Delhi Satta Bazaar) ने राजधानी में AAP की सरकार बनने का दावा किया है। दिल्ली सट्टा बाजार के अनुसार दिल्ली में AAP को 38 से 40 मिल सकती हैं। वहीं भाजपा को 30 से 32 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। कांग्रेस पार्टी को इसने एक भी सीट नहीं दी है। इसके अलावा गुजरात सट्टा बाजार की बात करें तो दिल्ली में AAP और BJP लगभग बराबर सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। गुजरात सट्टा बाजार ने दिल्ली में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर देते हुए दोनों पार्टियों को 34 से 36 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा फलौदी सट्टा बाजार (Phalaudi Satta Bazar) ने आप आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है।

8 फरवरी को आएंगे नतीजे

बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। पिछले चुनाव में AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी और BJP ने 08 सीटों पर जीत का स्वाद चखा।

Hindi News / National News / Satta Bazar: सट्टा बाजार ने चौंकाया, Exit Polls को दी चुनौती, बताया किसकी बन रही सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो