तीन दिन भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक एजबेस्टन टेस्ट के पांच में से तीन दिन बारिश से बाधित होने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच के पहले दिन यानी 2 जुलाई को 84 फीसदी बारिश की संभावना है। इसके अलावा चौथे दिन यानि 5 जुलाई और पांचवें दिन यानि 6 जुलाई को दिन 60-60 फीसदी बारिश की संभावना है। यही नहीं, दूसरे दिन यानि 3 जुलाई और तीसरे दिन यानि 4 जुलाई को भी बादल छाये रहने और छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
टीम इंडिया की निगाहें वापसी पर
हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी थोड़ी बारिश हुई थी, लेकिन इससे मैच प्रभावित नहीं हुआ और अंत में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। एजबेस्टन टेस्ट को जीत भारतीय टीम इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह और आकाशदीप सिंह जैसे युवा गेंदबाजों से उम्मीदें होंगी। साथ ही, अभिमन्यू ईश्वरन और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नए चेहरों को मौका मिल सकता है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में नई ताजगी ला सकते हैं।
एजबेस्टन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड निराशाजनक
बर्मिंघम का एजबेस्टन स्टेडियम भारतीय टीम के लिए अब तक अभेद्य किला बना हुआ है। 123 साल के टेस्ट इतिहास में भारत ने यहां अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सका है। इतना ही नहीं, इनमें से तीन मुकाबलों में भारत को पारी की हार झेलनी पड़ी है। कई बार टीम जीत के करीब जरूर पहुंची, लेकिन अंत में हार या ड्रॉ ही नसीब में रहा।