दरअसल, यह घटना तब शुरू हुई जब जडेजा ने क्रिस वोक्स की गेंद को ऑफ साइड पर खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल ने रन लेने से इंकार कर दिया, क्योंकि वहां सिंगल की संभावना नहीं थी। इस घटना के बाद अगली गेंद से पहले मैदानी अंपायर शरफुद्दौला ने जडेजा को बुलाकर डेंजर एरिया (पिच का मध्य हिस्सा) के करीब दौड़ने को लेकर सावधान किया। अंपायर ने जडेजा को समझाया कि इस तरह दौड़ने से पिच को नुकसान पहुंच सकता है, जो खेल के नियमों के खिलाफ है।
चेतावनी के बावजूद नहीं माने जडेजा
अंपायर की चेतावनी के बावजूद, कुछ देर बाद जडेजा ने रन लेते समय फिर से डेंजर एरिया के आसपास कदम रखा। इस बार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स भड़क उठे। वोक्स ने जडेजा की ओर गुस्से में तीखी नजरों से देखा, क्योंकि उनका मानना था कि जडेजा ने जानबूझकर नियमों की अनदेखी की। जवाब में, जडेजा ने इशारों से यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि उन्होंने डेंजर एरिया में कदम नहीं रखा था और वह पिच के एक साइड पर ही दौड़े थे।
डेंजर एरिया नियम क्या है?
क्रिकेट में डेंजर एरिया पिच का वह हिस्सा होता है, जहां बल्लेबाजों या धावकों को दौड़ते समय कदम रखने की मनाही होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि बार-बार उस क्षेत्र में दौड़ने से पिच की सतह खराब हो सकती है, जिसका असर गेंदबाजों, खासकर स्पिनरों, पर पड़ता है। अगर कोई बल्लेबाज इस नियम का उल्लंघन करता है, तो अंपायर उसे पहले चेतावनी देता है। बार-बार उल्लंघन करने पर बल्लेबाजी करने वाली टीम पर 5 रनों की पेनल्टी भी लगाई जा सकती है।
मैच का हाल
भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक की मदद से 587 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आकाशदीप की कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड के तीन विकेट भी गिरा दिए। हालांकि, हैरी ब्रूक और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट पर 77 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 510 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय ब्रूक 30 और रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।