scriptIND vs ENG 3rd ODI: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, एक के बाद एक टूटे ये 10 बड़े कीर्तिमान | india vs england 3rd odi records and stats ahmedabad match highlights | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG 3rd ODI: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, एक के बाद एक टूटे ये 10 बड़े कीर्तिमान

IND vs ENG 3rd ODI Records: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए भारत बनाम इंग्‍लैंड तीसरे वनडे में कई बड़े रिकॉर्ड टूटे हैं। आइये एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में बने 10 रिकॉर्ड पर-

भारतFeb 13, 2025 / 09:11 am

lokesh verma

Shubman Gill
IND vs ENG 3rd ODI Records: भारत ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में बुधवार को खेले गए भारत बनाम इंग्‍लैंड तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक और कोहरी-अय्यर के अर्धशतकों की बदौलत स्‍कोर बोर्ड पर 356 रन टांगे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 214 रन पर सिमट गई और इस तरह भारत ने वनडे सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइये 10 बड़े रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

1. भारत बनाम इंग्लैंड की सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के हिसाब से)

158 रन राजकोट 2008
142 रन अहमदाबाद 2025 *
133 रन कार्डिफ़ 2014
127 रन कोच्चि 2013
126 रन हैदराबाद 2011

2. भारत में वनडे में किसी मेहमान बल्लेबाज का सबसे कम औसत (शीर्ष 7 में न्यूनतम 15 पारी)

13.52 गाइ व्हिटॉल
16.47 जोस बटलर
20.16 एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़
23.38 मोहम्मद नबी
23.50 ड्वेन ब्रावो

3. इंग्लैंड के लिए वनडे में लगातार चार 50+ ओपनिंग पार्टनरशिप

ग्रीम फ़ॉलर – क्रिस टावरे 1983 में
जेसन रॉय – जॉनी बेयरस्टो 2019 में
फ़िल साल्ट – विल जैक्स 2023 में
फ़िल साल्ट – बेन डकेट 2024-25 में

4. सबसे ज़्यादा अहमदाबाद में वनडे का कुल स्‍कोर

365/2 साउथ अफ्रीका बनाम भारत 2010
356 भारत बनाम इंग्लैंड 2025 *
325/5 भारत बनाम वेस्टइंडीज 2002
324/4 वेस्टइंडीज बनाम भारत 2002
319/7 पाकिस्तान बनाम भारत 2007

यह भी पढ़ें

इंग्‍लैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा तो बटलर ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

5. भारत में भारत के खिलाफ कलाई के स्पिनरों के 4 विकेट हॉल

4/49 ब्रैड हॉग नागपुर 2007
4/45 एडम ज़म्पा चेन्नई 2023
4/64 आदिल राशिद अहमदाबाद 2025

6. वनडे में पहली 50 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन

2587 – शुभमन गिल
2486 – हाशिम अमला
2386 – इमाम-उल-हक
2262 – फखर जमान
2247 – शाई होप

7. तीनों फॉर्मेट में एक स्थान पर शतक

फाफ डु प्लेसिस – वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
डेविड वार्नर – एडिलेड ओवल
बाबर आज़म – नेशनल स्टेडियम, कराची
क्विंटन डी कॉक – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
शुभमन गिल – अहमदाबाद

8. भारत के लिए 3-एकदिवसीय द्विपक्षीय श्रृंखला के प्रत्येक मैच में 50+

श्रीकांत बनाम श्रीलंका 1982
दिलीप वेंगसरकर बनाम श्रीलंका 1985
मोहम्मद अज़हरुद्दीन बनाम श्रीलंका 1993

एमएस धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019
श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड 2020
ईशान किशन बनाम वेस्टइंडीज 2023
शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड 2025

9. विराट कोहली ने एशिया में पूरे किए 16 हजार रन

विराट कोहली 16 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुधवार को 52 रन बनाए। उनके नाम एशिया में खेले 312 मुकाबलों में 16025 रन हो गए हैं। इस मामले में टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 411 मैच में 21471 रन बनाए थे।

10. भारत लगातार 10 वनडे में टॉस हारा 

भारतीय टीम ने अपना आखिरी टॉस वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीता था। उसके बाद से भारत लगातार 10 वनडे मैचों टॉस हार चुका है। सबसे ज्‍यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम है, जिसने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 लगातार टॉस हारे थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG 3rd ODI: भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, एक के बाद एक टूटे ये 10 बड़े कीर्तिमान

ट्रेंडिंग वीडियो