इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर कहा, ‘यह बहुत अच्छा विकेट है, ऐसे में हम इस मैच में चेज़ करना चाहेंगे। मार्क वुड की वापसी हुई है और हमारे चार इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट गस एटकिंसन, रेहान अहमद, साकिब महमूद और जेमी स्मिथ हैं।’ बटलर का यह बयान चौंकाने वाला था और इससे पता लगता है कि पुणे में मिली हार से वे अब भी नाराज़ हैं।
चौथे टी20 में भारत ने चोटिल ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्सीट्यूट नियम के तहत दूसरी पारी में प्लेइंग 11 में शामिल किया। लेकिन लाइक-फॉर-लाइक सब्सटीट्यूट नहीं होने की वजह से बटलर समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने इसपर सवाल खड़े किए थे।
बटलर ने मैच के बाद नियम के लागू होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब एक ऑलराउंडर को एक विशेषज्ञ गेंदबाज द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है, तो यह उचित नहीं है।” केविन पीटरसन, एलिस्टेयर कुक और माइकल वॉन सहित कई पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटरों ने भी इस निर्णय की आलोचना की है। कुक ने कहा, ‘ऑलराउंडर को विशेषज्ञ गेंदबाज से बदलने का कोई मतलब नहीं है।’
इस घटना ने क्रिकेट में कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम की निष्पक्षता और स्थिरता पर चर्चा को फिर से हवा दे दी है। इस नियम के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठने के साथ ही भविष्य में इसी तरह के विवादों से बचने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देशों की मांग तेज हो गई है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।