scriptIND vs NZ Highlights: वरुण चक्रवर्ती के पंजे के सामने कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया | India vs New Zealand Highlights: Varun Chakravarthy five wickets haul helped IND to beat NZ by 44 runs | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Highlights: वरुण चक्रवर्ती के पंजे के सामने कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

IND vs NZ, Champions Trophy 2025: भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 45.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई।

भारतMar 02, 2025 / 10:09 pm

Siddharth Rai

India vs New Zealand Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुक़ाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम को 44 रन से हारा दिया। इस जीत के साथ भारत के 6 अंक को गए हैं और उसने ग्रुप ए टॉप पर खत्म किया है। अब भारत 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड 45.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। कीवी टीम के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 120 गेंद पर 81 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। भारत की ओर से स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हार्दिक पांड्या ने रचिन रवींद्र को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। रचिन ने शॉट खेलने की कोशिश और बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपक कर रचिन की पारी का अंत किया। रचिन 12 गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए।
वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। यंग 35 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला। न्यूजीलैंड को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने डेरिल मिचेल को एलबीडबल्यू कर अपना शिकार बनाया। वह 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
रवींद्र जडेजा ने टॉम लाथम को एलबीडबल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया। लाथम 20 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। वरुण चक्रवर्ती ने ग्लेन फिलिप्स को एलबीडबल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। फिलिप्स आठ गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। ब्रेसवेल दो रन बनाकर आउट हुए।
अक्षर पटेल ने केएल राहुल के हाथों स्टंप कराकर केन विलियमसन को आउट किया और सातवीं सफलता हासिल की। विलियमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन अक्षर की गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर खेलने का प्रयास किया और चूक गए। राहुल ने कोई गलती नहीं की और आराम से उन्हें स्टंप किया। विलियमसन 120 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कीवी टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं।
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मिचेल सैंटनर और मेट हैनरी को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी का अंत कर दिया। भारत के लिए वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने एक – एक विकेट झटके।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Highlights: वरुण चक्रवर्ती के पंजे के सामने कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो