scriptIPL 2025: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने सीजन में 12 की औसत से बनाए रन, पूर्व क्रिकेटर्स ने दिए ऐसे संकेत | IPL 2025 27 crore Rishabh Pant scored runs at an average of 12 in the season, former cricketers gave such indications | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने सीजन में 12 की औसत से बनाए रन, पूर्व क्रिकेटर्स ने दिए ऐसे संकेत

Rishabh Pant पर इस सीजन ऑक्शन में 27 करोड़ की बोली लगी थी और वह 17 की औसत से भी रन नहीं बना सके हैं।

भारतMay 20, 2025 / 03:41 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस के लिए जाते वक्त ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट-IPL)

Rishabh Pant in IPL 2025: आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत सबसे फिसड्डी साबित हुए। 12 मैच के बाद वह सिर्फ 135 रन बना सके हैं। ऑरेन्ज कैप की रेस में ऋषभ पंत 60वें स्थान पर हैं। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ उनकी टीम को प्लेऑफ से बाहर कराया बल्कि फैंस का भी दिल और उम्मीदें तोड़ी है। पूर्व क्रिकेटर्स ने भी सनराइजर्स के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद जमकर लताड़ लगाई। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सनराइजर्स हैदराबाद से छह विकेट से हारने के बाद की कमियों और उनकी गलतियों को उजागर किया।

SRH के खिलाफ भी पंत ने किया निराश

सोमवार रात को एसआरएच के खिलाफ खेले गए मैच में ऋषभ पंत छह गेंदों में मात्र सात रन बनाकर आउट हो गए। एरोन ने कहा, “एलएसजी उन पर निर्भर थी, खास तौर पर मध्यक्रम में। मार्श को छोड़कर किसी ने रन नहीं बनाए। पंत शुरू से ही अनिश्चित दिखे और इस सीजन में कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यह खिलाड़ी के फॉर्म से बाहर होने का संकेत है। पंत को फॉर्म में आने के लिए अपने अपने नजरिए के बारे में दोबारा सोचने की जरूरत है।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंत की पारी पर कहा, “सफलता आपको कुछ चीजें सिखा सकती है। हालांकि, असफलताएं वास्तव में आपकी मानसिकता को बदल देती हैं। वह भारतीय टी20 टीम में नियमित नहीं हैं, इसलिए यह सीजन महत्वपूर्ण था। अपनी छाप छोड़ने और एक मजबूत टीम बनाने का मौका। यह उस तरह से नहीं गया। उनका खुद का फॉर्म साथ नहीं रहा है, जो अपने आप में एक और सबक। क्या वह टी20 में भी इसी दृष्टिकोण पर टिके रहेंगे या खुद को ढाल लेंगे? जब आप खराब दौर से गुजर रहे होते हैं, तो ऐसा लगता है कि कुछ भी काम नहीं करता। तभी आप सीखते हैं – और वापसी करते हैं।”
मैच में एलएसजी द्वारा 205/7 का स्कोर बनाने के बाद, एसआरएच के स्टार अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों में 59 रन बनाकर लक्ष्य का पीछा किया, जबकि एसआरएच के बाकी बल्लेबाजों ने सामूहिक प्रयास करके 206/4 का स्कोर बनाया – लखनऊ में आईपीएल में सबसे सफल लक्ष्य का पीछा किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: 27 करोड़ी ऋषभ पंत ने सीजन में 12 की औसत से बनाए रन, पूर्व क्रिकेटर्स ने दिए ऐसे संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो