scriptENG vs ZIM Only Test: जिम्बाब्वे 22 साल बाद इंग्लैंड में खेलेगा टेस्ट, जानें भारत में कब और कहां देखें मैच | ENG vs ZIM Only Test Zimbabwe set for historic Test return to England after 22 years Know when and wher to watch | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs ZIM Only Test: जिम्बाब्वे 22 साल बाद इंग्लैंड में खेलेगा टेस्ट, जानें भारत में कब और कहां देखें मैच

ENG vs ZIM Only Test: जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 22 मई को खेला जाएगा। जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां मेजबान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इससे पहले दोनों टीमें 2000 (इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की) और 1996-97 में रेड-बॉल फॉर्मेट में भिड़ी थीं, जहां सीरीज ड्रॉ रही थी।

भारतMay 21, 2025 / 05:06 pm

satyabrat tripathi

Zimbabwe

Zimbabwe (Photo Credit: IANS)

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे 22 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच खेलेगा, जब वह 22 मई से ट्रेंट ब्रिज में बेन स्टोक्स की टीम से एकमात्र मैच खेलेगा। इंग्लैंड नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत शानदार तरीके से करना चाहेगा, जबकि जिम्बाब्वे हाल ही में बांग्लादेश में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जीत के साथ इंग्लैंड में वापसी का जश्न मनाने की उम्मीद करेगा।
जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां मेजबान टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। इससे पहले दोनों टीमें 2000 (इंग्लैंड ने 1-0 से जीत दर्ज की) और 1996-97 में रेड-बॉल फॉर्मेट में भिड़ी थीं, जहां सीरीज ड्रॉ रही थी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी को सराहा, कहा-दबाव की परिस्थितियों में..

इंग्लैंड इस अवसर का उपयोग व्यस्त गर्मियों से पहले नए चेहरों और संयोजनों को परखने के लिए करेगा। युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण में सीमर सैम कुक को शामिल किया गया है, जिन्होंने काउंटी सीजन में शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड लायंस के साथ हाल ही में मिली सफलता के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे
नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टोंग्यू भी 2023 में एशेज में खेलने के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की दिलचस्पी इस मैच में बढ़ गई है। बेन स्टोक्स शीर्ष क्रम के नियमित खिलाड़ियों बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप और हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि होनहार प्रतिभाएं जेम्स रेव, जेमी स्मिथ और शोएब बशीर अपने मौके भुनाने की कोशिश करेंगे।
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा टीम में फिर से शामिल हो गए हैं, जबकि क्लाइव मदंडे बैकअप विकेटकीपर के रूप में लौटे हैं और तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली टीम से लेग स्पिनर विंसेंट मासेकसा की जगह ली है, जिससे जिम्बाब्वे को इंग्लैंड की तेज पिचों का फायदा उठाने के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण मिल गया है।
अनुभवी क्रेग एर्विन की अगुवाई में जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजरबानी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर करेगी, जो उभरती प्रतिभाओं के साथ इंग्लैंड में दो दशकों से अधिक समय के बाद होने वाले टेस्ट मैच में प्रभाव छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे।

भारत में कब-कहां देंखे ENG vs ZIM टेस्ट मैच

इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी, जबकि टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3ः30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड– बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जेम्स रेव, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टोंग्यू।

यह भी पढ़ें

MI vs DC Weather Report: मुंबई में बारिश के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी टेंशन, डीसी के सह-मालिक ने BCCI से की ये मांग

जिम्बाब्वे- क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs ZIM Only Test: जिम्बाब्वे 22 साल बाद इंग्लैंड में खेलेगा टेस्ट, जानें भारत में कब और कहां देखें मैच

ट्रेंडिंग वीडियो