scriptपाकिस्तान के सिंध में जल विवाद पर हिंसा, गृहमंत्री का घर आग के हवाले, सरकार पर उठे सवाल | Home Minister's house burnt in Sindh, two dead, questions raised on the government | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के सिंध में जल विवाद पर हिंसा, गृहमंत्री का घर आग के हवाले, सरकार पर उठे सवाल

Pakistan minister house attack: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी के जल डायवर्जन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री का घर जला दिया।

भारतMay 21, 2025 / 03:55 pm

M I Zahir

Sindh Violence

पाकिस्तान के सिंध में प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री का घर जला​ दिया। (फोटो: स्क्रीन शॉट)

Sindh water protest: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मंगलवार को हुई हिंसक घटनाओं(Sindh protest violence) में तब एक बड़ा मोड़ आया, जब प्रदर्शनकारियों (Sindh water protest) ने सिंध के गृहमंत्री जिया उल हसन लंजर को घर को आग लगा दी (Pakistan minister house attack)। यह प्रदर्शन सिंध नदी का पानी डायवर्ट करने की सरकारी योजना के खिलाफ (Sindh river canal controversy) था। स्थानीय लोग इस योजना का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उनकी जमीन और जल स्रोतों (Canal project Pakistan)पर खतरा पैदा हो सकता है। इस हिंसा के दौरान न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा, बल्कि कम से कम दो लोगों की मौत और कई लोग जख्मी हुए।

जब स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की

रिपोर्ट्स के अनुसार, विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हुआ जब स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया। इसके चलते विरोध और भी हिंसक हो गया,और प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के घर पर हमला किया। इस घटना ने पाकिस्तान सरकार और सिविल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

पाकिस्तानी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का ऐलान किया

इसके बाद, पाकिस्तानी सरकार ने इस हिंसक विरोध के बाद सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने का ऐलान किया है। सिंध प्रांत में किसी भी प्रकार का और उत्पात रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही, सरकार ने यह तय किया है कि जो लोग इस हिंसा में शामिल थे, उन्हें जल्दी ही पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भारत-पाकिस्तान जल विवाद के संदर्भ में भी गंभीर सवाल खड़े करता

जानकारी के अनुसार इस घटना के पीछे सिंध नदी पर नहर बनाने की योजना को लेकर विरोध की कहानी छिपी हुई है, जो न केवल पाकिस्तान के आंतरिक जल विवाद उजागर करता है, बल्कि भारत-पाकिस्तान जल विवाद के संदर्भ में भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अगर सिंध नदी पर यह नहर बनती है, तो इसका भारत पर भी असर हो सकता है, क्योंकि इस नदी का पानी दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है।

पाकिस्तानी राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं

बहरहाल इस घटना पर पाकिस्तानी राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंत्री के घर पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे “आतंकी हमला” करार दिया। उन्होंने कहा, “सभी को विरोध का अधिकार है, लेकिन हिंसा को बढ़ावा देने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” दूसरी ओर, पाकिस्तान के गृह मंत्री जिया उल हसन लंजर ने इस हमले को कानून का उल्लंघन बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
इनपुट के लिए क्रेडिट: यह जानकारी “सिंध प्रांतीय प्रशासन” पर आधारित है, जिन्होंने घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों से घटनाक्रम की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: सुमी में तबाही: रूस के मिसाइल हमले में 6 यूक्रेनी सैनिकों की मौत, मिलिट्री ट्रेनिंग कैम्प बना निशाना

Hindi News / World / पाकिस्तान के सिंध में जल विवाद पर हिंसा, गृहमंत्री का घर आग के हवाले, सरकार पर उठे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो