IPL 2025 मेगा ऑक्शन डेवाल्ड ब्रेविस को किसी भी टीम ने साइन नहीं किया था, लेकिन अब रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपए में टीम के साथ जोड़ा है। डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल कुछ मैच ही खेले हो, लेकिन वह कुछ साल पहले ही चर्चा में आ गए थे। उनकी तुलना दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाने लगी थी। वह IPL में मुंबई इंडियंस के लिए कुल 10 मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा वह MLC और दक्षिण अफ्रीका 20 (SA20) का भी प्रतिनिधित्व करते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस मौजूदा आईपीएल सीजन में रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मुंबई के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को साइन किया है। अब चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच 20 अप्रैल को वानखेड़े में चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ है।
21 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस अब तक 81 टी20 मैच खेले चुके हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.93 है। उन्होंने लिस्ट-ए और प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार रन बनाए हैं। इस साल की शुरुआत में SA20 में भी वह बहुत अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने SA20 में इस साल MI केपटाउन की तरफ से कुल 12 मैच में 184.18 की स्ट्राइक रेट से कुल 291 रन बनाए।