scriptसुदीरमन कप से इस वजह से नहीं खेलेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी | Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty to miss Sudirman Cup due to sickness | Patrika News
अन्य खेल

सुदीरमन कप से इस वजह से नहीं खेलेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी

Sudirman Cup: बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सात्विक-चिराग बीमारी के कारण बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप से बाहर हो गए हैं।

भारतApr 21, 2025 / 07:44 pm

satyabrat tripathi

Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty
Sudirman Cup: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भारतीय पुरुष युगल जोड़ी आगामी सुदीरमन कप 2025 का हिस्सा नहीं होंगे। पुरुष युगल में वर्ल्ड नंबर-10 भारतीय पुरुष युगल जोड़ी के चोट से उबरने के बाद वापसी को तैयार थी। हालाकि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सात्विक-चिराग बीमारी के कारण बीडब्ल्यूएफ सुदीरमन कप से बाहर हो गए हैं।

संबंधित खबरें

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय युगल जोड़ी ने आखिरी मुकाबला पिछले महीने ऑल इंग्लैंड ओपन सुपर 1000 में खेला था, तब से वह सर्किट से दूर हैं। इतना ही नहीं, सात्विक और चिराग ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
यह भी पढ़ें

Neeraj Chopra ने भाला फेंक मुकाबले के लिए Arshad Nadeem को भेजा न्योता, पंचकूला की जगह बेंगलुरु में प्रतियोगिता

सात्विक-चिराग इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी है। उनसे पहले महिला युगल में त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। भारतीय टीम में अब पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय शामिल होंगे।
दो वर्ष में होने वाली यह प्रतियोगिता 16 देशों की मिश्रित टीम स्पर्धा है, जो 27 अप्रैल से 4 मई तक चीन के शियामेन में आयोजित की जाएगी। भारत अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर प्रतिष्ठित मिश्रित टीम चैंपियनशिप के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। अब उसकी नजर कठिन ग्रुप डी लाइनअप से नाकआउट में जगह बनाने पर होगी, जिसमें पूर्व चैंपियन इंडोनेशिया, दो बार का उपविजेता डेनमार्क और इंग्लैंड भी शामिल हैं।
सुदीरमन कप में प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होते हैं – पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल। सुदीरमन कप के 19वें संस्करण में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। ड्रॉ के दौरान चार वरीयता प्राप्त टीमों को अलग-अलग समूहों में रखा गया था, जिसमें गत चैंपियन और मेजबान चीन ग्रुप ए में शीर्ष वरीयता प्राप्त है। सुदीरमन कप में भारतीय बैडमिंटन टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011 और 2017 में आया था, जब वे क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। पिछले संस्करण में भारत मलेशिया और चीनी ताइपे से हारकर ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था।

Hindi News / Sports / Other Sports / सुदीरमन कप से इस वजह से नहीं खेलेगी सात्विक-चिराग की जोड़ी, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो