scriptGT vs SRH Highlights: हैदराबाद को रौंदकर टॉप 2 में पहुंची गुजरात टाइटंस, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने की शानदार गेंदबाजी | ipl 2025 gt vs srh highlights gujarat titans beat sunrisers hyderabad to get second position shubman gill run out controversy | Patrika News
क्रिकेट

GT vs SRH Highlights: हैदराबाद को रौंदकर टॉप 2 में पहुंची गुजरात टाइटंस, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने की शानदार गेंदबाजी

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Highlights: गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया।

भारतMay 03, 2025 / 12:11 am

Vivek Kumar Singh

GT vs SRH
IPL 2025 GT vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 51वें मुकाबले में गुजराता टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने टॉप के तीन बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। 225 रन के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 126 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टाइटंस अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्हें अब प्लेऑफ का टिकट कन्फर्म करने के लिए सिर्फ 1 जीत की दरकार है।

संबंधित खबरें

गुजरात को मिली जबरदस्त शुरुआत
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए गिल और साई सुदर्शन ने 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 48 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाये। सुदर्शन ने तेज गति के साथ बल्लेबाजी की और हर्षल पटेल के पारी के पांचवें ओवर में चार चौके मारे। पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 82 रन पहुंच चुका था। इस तरह गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर शुरुआत हासिल कर ली। गुजरात ने दस ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए। अगले दस ओवर में गुजरात ने इसी लय को जारी रखते हुए 104 रन और जोड़े। सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन में नौ चौके लगाए।
गिल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। गिल ने रन आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 76 रन में दस चौके और दो छक्के लगाए। गिल को टीवी अम्पायर ने रन आउट करार दिया। गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिए थे। जीशान अंसारी के पारी के 16वें ओवर में बटलर ने छक्का और चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने अगले ओवर में चौका और छक्का मारकर गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए।
सुंदर ने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन जयदेव ने अगली गेंद पर सुंदर को आउट कर दिया। सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उनादकट ने आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट भी झटक लिया। हैदराबाद की तरफ से उनादकट ने चार ओवर में 35 रन पर तीन विकेट लिए जबकि कमिंस और अंसारी को एक-एक विकेट मिला।

अच्छी शुरुआत के बावजूद पिछड़ गई SRH

225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। हालांकि ट्रेविस हेड का एक हैरतंगेज कैच लपककर राशिद खान ने सफलता की शुरुआत की। इसके बाद ईशान किशन 13, क्लासेन 23 और अनिकेत वर्मा 3 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक भी 41 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश कुमार रेड्डी 21 और पैट कमिंस 19 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम 38 रन पीछे रह गई। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs SRH Highlights: हैदराबाद को रौंदकर टॉप 2 में पहुंची गुजरात टाइटंस, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने की शानदार गेंदबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो