scriptIPL 2025 Playoff: प्लेऑफ में सीधे पहला क्वालीफायर खेलेगी मुंबई इंडियंस, जानें हरभजन सिंह ने क्यों की इतनी बड़ी भविष्यवाणी | ipl 2025 Harbhajan Singh call Mumbai Indians, as the team to beat and will finish in the top two of the group standing | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Playoff: प्लेऑफ में सीधे पहला क्वालीफायर खेलेगी मुंबई इंडियंस, जानें हरभजन सिंह ने क्यों की इतनी बड़ी भविष्यवाणी

Indian Premier League: आईपीएल 2025 में लगातार 6 मुकाबले जीतकर 10वें से पहले स्थान पर पहुंचे मुंबई इंडियंस टॉप 2 टीमों में रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये पूर्व स्पिनर ने भविष्यवाणी की है।

भारतMay 02, 2025 / 06:01 pm

Vivek Kumar Singh

MUmbai Indians
IPL 2025 Playoff Team: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में 8 टीमें बची हैं और जहग बचे हैं 4। हालांकि जो 4 स्थान हैं, उसमें 2 टीमों की जगह पक्की मानी जा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में स्थान पक्का माना जा रहा है। बचे हुए 2 स्थानों के लिए गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच जंग देखने को मिलेगी। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं लेकिन इन दोनों टीमों के एक मैच हारते ही प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

संबंधित खबरें

टॉप 2 में रहने की भविष्यवाणी

इस दौरान लगातार 6 मैच जीतकर पहले स्थान पर पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हरभजन सिंह ने अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस को “हराने वाली टीम” बताया है और भविष्यवाणी की है कि पांच बार की चैंपियन टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण में ग्रुप स्टैंडिंग में शीर्ष दो में रहेगी। मुंबई इंडियंस को आमतौर पर धीमी शुरुआत और फिर ग्रुप चरण के अंत में पूरी ताकत से आगे बढ़ने के लिए जाना जाता है। इस टीम ने फिर से ऐसा किया है। गुरुवार को, मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत हासिल की।
गुरुवार को मुंबई इंडियंस की जीत का सिलसिला देखने को मिला जब उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से करारी शिकस्त दी। रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने मिलकर विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। जिसके बाद भज्जी ने कहा कि मुंबई इंडियंस टॉप 2 में रहेगी। MI का पूरा दबदबा रहा। वे चैंपियन टीम की तरह खेल रहे हैं। किसी भी टीम के लिए उन्हें पकड़ पाना मुश्किल होगा। 11 खिलाड़ियों में से नौ या 10 खिलाड़ी अकेले ही मैच जीत सकते हैं। MI को हराना मुश्किल है। मेरा मानना ​​है कि वे शीर्ष दो स्थानों पर रहेंगे। वे 18 या 20 अंकों के साथ कहीं भी रह सकते हैं।”
MI की सफलता की कहानी रोहित और रिकल्टन की धमाकेदार बल्लेबाजी से शुरू हुई, जिन्होंने 11.5 ओवर में 116 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करके MI को 217/2 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में बोल्ट, बुमराह और अनुभवी गेंदबाज कर्ण शर्मा ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए राजस्थान को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर जाने का रास्ता दिखाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Playoff: प्लेऑफ में सीधे पहला क्वालीफायर खेलेगी मुंबई इंडियंस, जानें हरभजन सिंह ने क्यों की इतनी बड़ी भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो