IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च यानी आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होना है। पिछले वर्ष हुए मेगा 2025 ऑक्शन के बाद कई टीमों का संयोजन और कप्तान बदल चुके हैं। सभी टीमें एक बार फिर दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टी-20 ट्रॉफी के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी। खास बात यह है कि कोलकाता का ईडन गार्डंस आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच की मेजबानी करेगा। इस मुकाबले में सभी की निगाहें दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालाकि उन्हें स्पिनर्स के खिलाफ जूझना पड़ा है। ऐसे में केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं।
आईपीएल में भले ही विराट कोहली का बल्ले से खूब धमक दिखाई हो और खूब रन बटोर प्रशंसकों को मुरीद बना लिया हो लेकिन वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। आईपीएल में विराट कोहली ने अब तक वरुण चक्रवर्ती की 39 गेंदों सामना किया है। इस दौरान 40.00 की औसत से कुल 40 रन ही बना सके हैं, जबकि एक बार आउट हुए हैं। इतना ही नहीं वरुण के लिए विराट कोहली सिर्फ 2 चौके और एक छक्का ही लगा सके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 102.6 रहा है।
सुनील नरेन के खिलाफ विराट कोहली-
कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर सुनील नरेन के खिलाफ भी विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल इतिहास के रिकॉर्ड पर गौर करें तो विराट कोहली ने सुनील नरेन के खिलाफ 118 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 31.08 की औसत से कुल 127 रन बनाए। इतना ही नहीं, विराट कोहली चार बार सुनील नरेन की फिरकी का शिकार बने। विराट कोहली ने सुनील के खिलाफ 43 डॉट बॉल खेली हैं, वहीं 10 चौके और सिर्फ 2 छक्के लगाए हैं।