सीजन के पहले मैच में
केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसे सही अंत तक नहीं ले जा सके थे। पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले क्विंटन डी कॉक और आंद्रे रसेल से वापसी की उम्मीद केकेआर को रहेगी। हालांकि, सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जैसी फॉर्म दिखाई थी वह टीम के लिए राहत की बात है। स्पेंसर जॉनसन का डेब्यू अच्छा नहीं रहा था। यदि एनरिक नोर्किया पूरी तरह फिट हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
KKR की संभावित प्लेइंग 11
सुनील नरेन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, एनरिक नोर्किया, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा (इम्पैक्ट प्लेयर)।
राजस्थान में बदलाव की संभावना कम
राजस्थान के लिए सीजन का पहला मैच काफी मिला-जुला रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए उनके खिलाफ 286 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने बना दिए थे। हालांकि, जवाब में उन्होंने भी 242 रन बना लिए थे। इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी भी इस सीजन काफी तगड़ी है। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन का शानदार अर्धशतक और ध्रुव जुरेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने टीम को आत्मविश्वास दिया होगा। हालांकि, गेंदबाजी में काफी सुधार की आवश्यकता होगी। राजस्थान फिलहाल बदलाव करने के बारे में नहीं सोचना चाहेगी।
RR की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, फजलहक फ़ारुकी, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और संजू सैमसन (इम्पैक्ट प्लेयर)।