scriptLSG vs DC: केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ से सिर्फ 2 जीत दूर | ipl 2025 match 40th live cricket score in hindi ekana stadium lucknow Super Giants vs Delhi capitals | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs DC: केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ से सिर्फ 2 जीत दूर

Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का दबदबा जारी रहा। डीसी ने मेजबान लखनऊ सुपरजायंट्स एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया।

भारतApr 22, 2025 / 11:40 pm

Vivek Kumar Singh

LSG vs DC Live cricket Score
IPL 2025, LSG vs DC Cricket Score: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ अब तक खाता खोलने में नाकाम रहे हैं और फिर 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। 160 रन के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। दिल्ली जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है लेकिन प्लेऑफ की टिकट पक्की करने के लिए उन्हें सिर्फ 2 जीत की जरूरत है।

LSG vs DC Score यहां पढ़ें

दिल्ली के सामने 160 रन का लक्ष्य

लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है। कप्तान ऋषभ पंत फिर खाता नहीं खोल सके और 2 गेंद खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट हासिल किए।
मिलेच मार्श और मार्करम ने दी शानदार शुरुआत

पहले विकेट के लिए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 33 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और 110 रन तक 4 विकेट गिर गए।
दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में मोहित शर्मा की जगह दुश्मंथा चमिरा को शामिल किया गया है। लखनऊ की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11

एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान और प्रिंस यादव।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा और मुकेश कुमार।

इकना में 1-1 मैच जीत चुकी हैं दोनों टीमें
इकाना स्टेडियम में लखनऊ और दिल्ली की टीमें सिर्फ 2 बार भिड़ी हैं और दोनों को एक एक बार जीत हासिल हुई है। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी, उसके पास टॉप पर जाने का मौका होगा, हालांकि उसके लिए बड़ी जीत जरूरी है।
लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस सीजन में भी वैसा ही नजर आ रहा है जैसी इसकी पहचान रही है। धीमी पिच, स्पिनरों को मदद और बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें यहां रही हैं। यहां खेले गए 18 आईपीएल मैचों में से आठ बार पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम और 9 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जिससे टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाती है। दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में है और अब तक सात मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर चुकी है।
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं, जिसमें तीन-तीन मैच दोनों ने जीते हैं। लखनऊ ने जब भी पहले बल्लेबाजी की है, उन्होंने स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। दूसरी ओर दिल्ली को स्कोर डिफेंड करने में परेशानी होती है, जैसा कि पिछले मुकाबले में 203 रन बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसलिए टॉस का महत्व और बढ़ जाता है, और जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी, उसे मनचाहा फायदा मिल सकता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम

ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन माक्ररम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, युवराज चौधरी, मयंक कुलकर्णी और अर्शीन यादव।

दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs DC: केएल राहुल के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 8 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ से सिर्फ 2 जीत दूर

ट्रेंडिंग वीडियो