आतंकी हमले को धार्मिक रंग दिया जा रहा…
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले का बेहद दुख है। आर्टिकल 370 हटाने और नोटेबंदी से आतंकवाद ख़त्म करने का दावा करने वाली सरकार की ये विफलता है। पहलगाम आतंकी हमले को धार्मिक रंग दिया जा रहा है, उसमें मुसलमान भी तो मारा गया है। सरकार किस लिए देरी कर रही है? पकिस्तान यदि आतंकवाद में लिप्त है तो उस से सभी तरह के नाते क्यों नहीं तोड़े जा रहे हैं? सरकार का ये फेलियर है, नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के भी छह पर्यटकों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आतंकियों के हाथों मारे गए राज्य के लोगों के परिवारों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा की है।
मृतकों को 5 लाख रुपये देगी महाराष्ट्र सरकार
सीएम फडणवीस ने कहा, “यह घटना निंदनीय है…धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई है। ये एक प्रकार से भारत को विभाजित करने का प्रयास था। ऐसे प्रयासों को हमें विफल करना चाहिए और ऐसे तत्वों को कुचल देना चाहिए… महाराष्ट्र के जिन 6 लोगों की मृत्यु हुई है, उन प्रत्येक पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये देंगे।” विशेष विमान से पार्थिव शरीर पुणे लाया जाएगा
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के लोगों के शवों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पार्थिव शरीर एक विशेष विमान आज शाम श्रीनगर से पुणे लाया जाएगा आएगा।
जम्मू- कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में दो विदेशी- एक नेपाल और एक UAE का नागरिक हैं।