प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में
बता दें कि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल लीग चरण के बाकी बचे 13 मैचों की तारीखों और वेन्यू की घोषणा की गई है। जबकि, प्लेऑफ चरण के मुकाबलों की तारीखों का तो ऐलान कर दिया गया है, लेकिन अभी ये नॉकआउट मुकाबले कहां खेले जाएंगे इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
IPL 2025 New Schedule
17-मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु) 18-मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (दोपहर 3:30 बजे, जयपुर) 18-मई – दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली) 19-मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे, लखनऊ) 20-मई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (शाम 7:30 बजे, दिल्ली) 21-मई – मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( 7:30 बजे, मुंबई)
22-मई – गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (7:30 बजे, अहमदाबाद) 23-मई – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (7:30 बजे, बेंगलुरु)
24-मई – पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (7:30 बजे,जयपुर) 25-मई – गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (3:30 बजे, अहमदाबाद)
25-मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (7:30 बजे, दिल्ली) 26-मई – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (7:30 बजे, जयपुर) 27-मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (7:30 बजे, लखनऊ)
29 मई – TBC बनाम TBC, क्वालीफायर 1 (7:30 बजे) 30 मई – TBC बनाम TBC, एलिमिनेटर (7:30 बजे)
01 जून – TBC बनाम TBC, क्वालीफायर 2 (7:30 बजे) 03 जून – TBC बनाम TBC, फाइनल