scriptIPL 2025 Playoff Scenarios: 3 टीम ने किया प्‍लेऑफ के लिए क्वालीफाई, अब इन 3 के बीच एक स्थान की लड़ाई | ipl 2025 playoff scenarios gt rcb pbks qualify for playoffs now battle for 1 spot in 3 team mi dc lsg | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Playoff Scenarios: 3 टीम ने किया प्‍लेऑफ के लिए क्वालीफाई, अब इन 3 के बीच एक स्थान की लड़ाई

IPL 2025 Playoff Scenarios after DC vs GT Match: दिल्‍ली कैपिटल्‍स बनाम गुजरात टाइटंस मैच के बाद तीन टीमों ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्‍वालीफाई कर लिया है, ज‍बकि चार टीम पहले ही बाहर हो चुकी हैं। अब तीन के बीच एक स्‍थान की लड़ाई है।

भारतMay 19, 2025 / 08:27 am

lokesh verma

IPL 2025 Playoffs Scenario

IPL 2025 Playoffs Scenario

IPL 2025 Playoff Scenarios after DC vs GT Match: आईपीएल 2025 में अब प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ होती जा रही है। सीजन के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए आधिकारिक रूप से प्‍लेऑफ में जगह बना ली है। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्‍स भी प्‍लेऑफ में पहुंच गई हैं। जबकि चार टीमें सीएसके, एसआरएच, आरआर और केकेआर टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब प्‍लेऑफ के एक स्‍थान के लिए तीन टीमों मुंबई इंडियंस, दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लड़ाई है। आइये जानते इन तीनों टीमों के समीकरण क्‍या हैं?

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस फिलहाल 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के बाद 14 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। एमआई के लिए सबसे अच्‍छी बात उसका नेट रन रेट है, जो सभी टीमों से ज्‍यादा है। अब उसके बाकी दो मैच दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्‍स के खिलाफ है। एमआई को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए दोनों ही मैच जीतने होंगे, ऐसा होने पर वह 18 अंक के साथ क्‍वालीफाई कर जाएगी। वहीं, अगर वह एक मैच जीतती है तो उसे दिल्‍ली के एक मैच हारने की दुआ करनी होगी, ताकि वह 16 अंक और सबसे बेहतर नेट रन रेट के साथ क्‍वालीफाई कर सके।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स

वहीं, दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो उसके 12 मैचों में छह जीत, पांच हार और एक बेनतीजा मैच के साथ 13 अंक हैं। अब उसे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बाकी के मैच खेलने हैं। अगर डीसी दोनों मैच जीतती है तो 17 अंक के साथ सीधे प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर जाएगी। यहां से एक मैच हारने की स्थिति में दिल्‍ली का प्‍लेऑफ में पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में उसे एमआई के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी और एमआई के पंजाब से हारने की दुआ भी करनी होगी।
यह भी पढ़ें

दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

लखनऊ सुपर जायंट्स 

अब नजर डालते प्‍लेऑफ की दौड़ में शामिल तीसरी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की, जिसके 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ 10 अंक हैं। सबसे खराब बात ये है कि उसका नेट रन रेट माइनस में है। उसे यहां से अब तीन मैच एसआरएच, जीटी और आरसीबी के खिलाफ खेलने हैं। उसे यहां से सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जो कि बहुत ही मुश्किल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Playoff Scenarios: 3 टीम ने किया प्‍लेऑफ के लिए क्वालीफाई, अब इन 3 के बीच एक स्थान की लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो