scriptIND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने के लिए इस दिग्गज ने छोड़ी शराब, कहा- जनवरी से बोतल को हाथ तक नहीं लगाया | Ben Stokes quits alcohol to stay fit with India Test series and the Ashes in sight | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने के लिए इस दिग्गज ने छोड़ी शराब, कहा- जनवरी से बोतल को हाथ तक नहीं लगाया

भारत के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और एशेज से पहले बेन ने इस कड़ा फैसला लिया है ताकि वे पूरी तरह से फिट होकर अपनी टीम की कमान संभाल सकें। उन्होंने महसूस किया कि देर रात तक पार्टी करना और शराब पीना उनकी चोट को बढ़ावा देने वाला कारण हो सकता है।

भारतMay 19, 2025 / 01:58 pm

Siddharth Rai

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Photo: ECB/X account)

Ben Stokes quits alcohol: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लंबे वक्त से हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। फिलहाल वह रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं और हर संभव कोशिश में लगे हैं कि पूरी तरह फिट होकर मैदान पर वापसी करें। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि स्टोक्स ने अपनी फिटनेस के लिए शराब का सेवन पूरी तरह बंद कर दिया है।

संबंधित खबरें

‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के खिलाफ होने वाली महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज और एशेज से पहले बेन ने इस कड़ा फैसला लिया है ताकि वे पूरी तरह से फिट होकर अपनी टीम की कमान संभाल सकें। उन्होंने महसूस किया कि देर रात तक पार्टी करना और शराब पीना उनकी चोट को बढ़ावा देने वाला कारण हो सकता है।
पिछले दिसंबर में स्टोक्स ने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवाई थी, यह चोट उन्हें अगस्त में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के दौरान लगी थी। इस चोट ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर रखा और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी वे फिट नहीं हो पाए। दुर्भाग्यवश, यह चोट न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में फिर उभर आई।
इंग्लैंड का घरेलू क्रिकेट अभियान जल्द ही जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से शुरू होगा, इसके बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद छह महीने बाद एशेज सीरीज से यह क्रिकेट सत्र समाप्त होगा। स्टोक्स ने 2 जनवरी से शराब का सेवन बंद कर दिया है और ऑपरेशन के बाद लगातार रिहैब पर फोकस कर रहे हैं।
स्टोक्स ने अनटैप्ड पॉडकास्ट में अपनी बात साझा करते हुए कहा, “जब पहली बार मुझे गंभीर चोट लगी थी, तो उस सदमे से बाहर आने में वक्त लगा। शुरुआत के बाद जब एड्रेनालाईन कम हुआ, तो मैं सोचने लगा कि ये चोट कैसे लगी? चार-पांच दिन पहले ही हमने थोड़ा बहुत शराब पी थी। तब मुझे एहसास हुआ कि शायद यही मेरी चोट की वजह हो सकती है। फिर मैंने ठाना कि अब अपनी आदतों को बदलना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने खुद से कहा कि अब से शराब नहीं पीनी। मैं पूरी तरह संयमी तो शायद नहीं बन पाऊंगा, लेकिन 2 जनवरी से अब तक मैंने एक भी बूंद शराब नहीं पी। मैंने खुद से वादा किया है कि जब तक पूरी तरह चोट से उबर कर मैदान पर वापस नहीं लौटता, तब तक शराब से दूरी बनाकर रहूंगा। जिस दिन मुझे लगेगा कि ट्रेनिंग करने का मन नहीं है, तभी सोचूंगा कि क्या अब रुक जाना चाहिए, लेकिन अभी तक ऐसा कोई विचार मेरे दिमाग में नहीं है।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG Test: टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने के लिए इस दिग्गज ने छोड़ी शराब, कहा- जनवरी से बोतल को हाथ तक नहीं लगाया

ट्रेंडिंग वीडियो