scriptIPL 2025 Points Table में SRH को हराकर गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया बड़ा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल | ipl 2025 poits table update after gt vs srh in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table में SRH को हराकर गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया बड़ा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2025 Poits Table: गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को अहमदाबाद में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। वह अब आरसीबी और पंजाब किंग्‍स को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। जबकि एसआरएच करीब-करीब प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

भारतMay 03, 2025 / 08:27 am

lokesh verma

GT vs SRH
IPL 2025 Poits Table Update: आईपीएल 2025 में शुक्रवार 2 मई को अहमदाबाद में मेजबान गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले को जीतते ही जीटी ने पॉइट्स टेबल में चौथे से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। गुजरात को प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक और जीत चाहिए। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें लगभग धुल गई हैं। एसआरएच एक मैच हारते ही आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर होने वाली एसएसके और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बाद तीसरी टीम बन जाएगी।

संबंधित खबरें

गुजरात ने आरसीबी और पंजाब को पछाड़ा

गुजरात को हैदराबाद के खिलाफ जीत से जबरदस्त फायदा हुआ है। वह आरसीबी को पछाड़कर अब दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। जबकि, हैदराबाद 9वें पायदान पर है। हैदराबाद 10 में से तीन जीत और सात हार के साथ  6 अंक हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस 10 में से 7 जीत और 4 हार के साथ 14 अंक हैं।

टॉप-4 का हाल

मुंबई इंडियंस 11 मैच में से 7 जीत और 4 मैच हार के बाद 14 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। गुजरात टाइटंस 14 अंक साथ दूसरे पायदान पर है। आरसीबी 10 मैच में से 7 जीत और 3 हार के बाद 14 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है। पंजाब किंग्‍स 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें

GT ने IPL 2025 में रचा इतिहास, ध्वस्त किया 5 साल पुराना ये रिकॉर्ड, गिल बोले- इसकी कल्‍पना नहीं की थी

आईपीएल 2025 की पॉइट्स टेबल

क्रमांकटीममैचजीतेहारेटाईबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1मुंबई इंडियंस11740014+1.274
2गुजरात टाइटंस10730014+0.867
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर10730014+0.521
4पंजाब किंग्स10630113+0.199
5दिल्ली कैपिटल्स10640012+0.362
6लखनऊ सुपर जायंट्स10550010-0.325
7कोलकाता नाइट राइडर्स1045019+0.271
8राजस्थान रॉयल्स (बाहर)1138006-0.780
9सनराइजर्स हैदराबाद1037006-1.192
10चेन्नई सुपर किंग्स (बाहर)1028004-1.211

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Points Table में SRH को हराकर गुजरात टाइटंस ने RCB को दिया बड़ा झटका, जानें पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो