हालाकि इस दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने जानकारी दी है। उन्होंने तेज गेंदबाज की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वह शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे। जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे हैं। उनके फीडबैक के बारे में हमें इंतजार है। फिलहाल सब ठीक है। दिन-प्रतिदिन वे रिकवर कर रहे हैं। वे अच्छी स्थिति में हैं। उनका नहीं खेलना टीम के लिए एक चुनौती है।
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। कई वर्षों से हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका हो सकता है।
यानी 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लगी थी। तब से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
मुंबई इंडियंस स्क्वाड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर।