पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या ने भी 35 गेंद में नौ चौके और दो छक्के लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। प्रियांश और इंगलिस के बीच दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 26 और नेहल वढ़ेरा दो रन पर नाबाद रहे। प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके पहले, टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 57 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन और वी. विजय कुमार ने दो-दो जबकि हरप्रीत बराड़ ने एक विकेट लिया था।
टॉप पर पहुंची पंजाब किंग्स
मुंबई पर मिली इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के 14 मैचों में नौ जीत और एक टाई मैच से मिले एक अंक के साथ कुल 19 अंक हो गए और टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। इस हार के बाद यह भी तय हो गया है कि मुंबई इंडियंस अब चौथे नंबर पर ही रहेगी। सीजन की बेहद खराब शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने लीग के 14 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है। आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को आरसीबी और एलएसजी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है जबकि एलएसजी बाहर हो चुकी है।