scriptIPL 2025 Qualifier 1 Scenario: लीग चरण का रोमांच अभी बाकी है मेरे दोस्‍त… अब टॉप-2 के लिए इन टीमों में होगी रेस, जानें पूरा गणित | ipl 2025 qualifier 1 scenario after Mumbai Indians vs delhi capitals match gt rcb pbks mi | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: लीग चरण का रोमांच अभी बाकी है मेरे दोस्‍त… अब टॉप-2 के लिए इन टीमों में होगी रेस, जानें पूरा गणित

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: अगर आप सोच रहे हैं कि प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ होने के बाद बाकी लीग चरण के मैचों का महत्‍व नहीं है तो ऐसा बिलकुल नहीं है। क्‍योंकि अब जीटी, आरसीबी, पीबीकेएस और एमआई के बीच क्‍वालीफायर 1 की रेस होगी। आइये आपको इन चारों टीमों के समीकरण बताते हैं।

भारतMay 22, 2025 / 08:53 am

lokesh verma

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: क्‍वालीफायर 1 और ऐलिमिनेटर मुकाबले न्‍यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

IPL 2025 Qualifier 1 Scenario after Mi vs DC Match: आईपीएल 2025 के प्‍लेऑफ में जीटी, आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बाद मुंबई इंडियंस क्‍वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। अभी भी इस सीजन के लीग चरण में 7 मैच बाकी हैं, जिसके बाद नॉकआउट चरण रोमांच शुरू होगा। आप सोच रहे होंगे कि अब लीग चरण बोरिंग होगा, क्‍योंकि प्‍लेऑफ की तस्‍वीर पहले ही साफ हो चुकी है। लेकिन ऐसा नहीं है, लीग चरण में भी कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद क्‍वालीफायर 1 और ऐलिमिनेटर तस्‍वीर सामने आ सकेगी। आइये आपको बताते हैं कि किस टीम के टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण खत्‍म करने के क्‍या समीकरण हैं?

क्वालीफायर 1 खेलने का फायदा

जो फैंस ये नहीं जानते हैं उन्‍हें बता दें कि शीर्ष दो स्थानों पर रहने वाली टीमों को आईपीएल के फाइनल में क्वालीफाई करने के दो मौके मिलते हैं। क्‍वालीफायर 1 टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाता है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर पहुंचेगी।
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर 2 खेलती हैं। इसमें हारने वाली टीम बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई करती है। फिर एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है। इस वजह से टॉप-2 में आना बहुत मायने रखता है।
यह भी पढ़ें

मिचेल सेंटनर ने IPL में रचा इतिहास, ध्वस्त किया हरभजन सिंह का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

क्वालीफायर 1 के लिए जीटी और आरसीबी के समीकरण

एमआई बनाम डीसी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो जीटी के पास शीर्ष दो में रहते हुए फिनिश करने का सबसे अच्छा मौका है। उसके बाकी दो मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से हैं, जिन्‍होंने इस सीजन बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है।
वहीं, आरसीबी की बात करें तो वह दूसरे पायदान पर है। उसके अब बाकी के दो मैच इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली एलएसजी और एसआरएच से हैं। ऐसे में आरसीबी टॉप-2 के साथ लीग चरण खत्‍म कर सकती है।

क्‍वालीफायर 1 के लिए पंजाब और मुंबई का गणित

पंजाब किंग्‍स के भी दो मैच शेष हैं। हालांकि इन मैचों में उसका सामना बड़ी टीमों दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मुंबई इंडियंस से है। अगर वह इन दोनों को हरा देती है तो उसके लिए भी चांस बन सकते हैं, लेकिन ऐसे में उसे जीटी और आरसीबी के मैचों पर भी निर्भर रहना होगा।
वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करे तो उसका एक मैच बाकी है और वह भी पंजाब के साथ है। मुंबई अगर पंजाब को हरा दे और जीटी या आरसीबी में से कोई एक अपने दोनों मैच हार जाए तो मुंबई भी क्‍वालीफायर 1 में पहुंच सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Qualifier 1 Scenario: लीग चरण का रोमांच अभी बाकी है मेरे दोस्‍त… अब टॉप-2 के लिए इन टीमों में होगी रेस, जानें पूरा गणित

ट्रेंडिंग वीडियो