scriptइंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट की जगह भारतीय टेस्ट टीम में कौन होगा शामिल? पूर्व क्रिकेट संजय बांगर ने सुझाए ये दो नाम | ENG vs IND sanjay bangar has suggested names to fill the gaps left by Virat Kohli and Rohit Sharma in India’s Test squad vs England | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट की जगह भारतीय टेस्ट टीम में कौन होगा शामिल? पूर्व क्रिकेट संजय बांगर ने सुझाए ये दो नाम

ENG vs IND: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर ने घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले दो खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं।

भारतMay 22, 2025 / 07:58 pm

satyabrat tripathi

Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli (Photo Credit: IANS)

ENG vs IND Test Series : दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास के बाद इंग्लैंड के दौरे पर इनकी जगह कौन खिलाड़ी जगह लेगा, इस पर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच चर्चा तेज हो गई है। एक तरह जहां युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने रोहित और विराट से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार की अपील की है, वहीं इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर टीम इंडिया में कौन फिट हो सकता है, इसको लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच केएल राहुल और शुभमन गिल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर ने घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले दो खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ा यह धाकड़ बल्लेबाज, जैकब बेथेल की लेंगे जगह

ओपनिंग में अभिमन्यु ईश्वरन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर ने पारी की शुरुआत के लिए अभिमन्यु ईश्वरन को एक मजबूत विकल्प के रूप में और मध्य क्रम, विशेष रूप से नंबर 4 की स्थिति के लिए करुण नायर को एक विश्वसनीय विकल्प के रूप में नाम सुझाया है। अपनी निरंतरता के लिए जाने जाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में 27 शतकों सहित 7,600 से अधिक रन बनाए हैं। हालाकि उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है, लेकिन वह आगामी सीनियर टीम की तैयारी के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत-ए टीम की अगुआई करेंगे। संजय बांगर का मानना ​​है कि अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें ओपनिंग में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है।

नंबर-4 पर करुण नायर

वही, 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर करीब नौ साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। वह हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 863 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 779 रन बनाए हैं। संजय बांगर ने करुण नायर को टीम में शामिल किए जाने की वकालत करते हुए कहा, “अगर घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करने की सारी बातें सच हैं, तो करुण ने टेस्ट टीम में वापसी के लिए काफी कुछ किया है।”
यह भी पढ़ें

RCB vs SRH Pitch Report: लखनऊ में फिर चलेगा फिरकी का जादू या बल्‍लेबाजों का रहेगा बोलबाला, पढ़ें इकाना की पिच रिपोर्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 24 मई तक इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वाड और नए टेस्ट कप्तान की घोषणा कर सकता है। शुभमन गिल को कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है, जबकि जसप्रीत बुमराह का नाम भी सामने आया है। हालांकि, चोट की चिंताओं के कारण तेज गेंदबाज इस दौड़ से बाहर हो सकते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत होगी है, जो इसे टीम के नए नेतृत्व और दिशा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बनाती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट की जगह भारतीय टेस्ट टीम में कौन होगा शामिल? पूर्व क्रिकेट संजय बांगर ने सुझाए ये दो नाम

ट्रेंडिंग वीडियो