scriptRCB vs SRH Match Preview: प्लेऑफ में पहुंच चुकी बेंगलुरु का खेल बिगाड़ सकती है हैदराबाद | RCB vs SRH IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru look to strengthen top two spot against Sunrisers Hyderabad | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs SRH Match Preview: प्लेऑफ में पहुंच चुकी बेंगलुरु का खेल बिगाड़ सकती है हैदराबाद

RCB vs SRH: IPL 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच 23 मई को खेला जाएगा।

भारतMay 22, 2025 / 11:11 pm

satyabrat tripathi

Royal Challengers Bengaluru

Royal Challengers Bengaluru (Photo Credit: IANS)

RCB vs SRH: IPL 2025 में लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB ) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शुक्रवार को मुकाबला होना है। आरसीबी का लक्ष्य शीर्ष दो में जगह बरकरार रखने पर होगा। एकतरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं रॉयल चैलेजंर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 17 अंकों के साथ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। अगर उसे एकाना में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती है तो शीर्ष-2 का स्थान पक्का हो जाएगा, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिल सकते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी। बेंगलुरु से बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन के सभी छह बाहरी मैच जीते हैं।

RCB की कामयाबी का राज सामूहिक प्रदर्शन

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कामयाबी का सबसे बड़ा राज उनका सामूहिक प्रदर्शन रहा है। इस सीजन अब तक 7 अलग-अलग खिलाड़ी टीम के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं, जो उनकी टीम की गहराई और संतुलित प्रदर्शन को दर्शाता है। क्रुणाल पंड्या और रजत पाटीदार ने दो-दो बार यह सम्मान जीता है, जबकि टिम डेविड, फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों ने भी अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है।
यह भी पढ़ें

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टेस्ट स्क्वाड का ऐलान, नए कप्तान की भी घोषणा संभव

रजत पाटीदार को फॉर्म की तलाश

IPL 2025 के शुरुआती मैचों में शानदार शुरुआत करने वाले रजत पाटीदार का फॉर्म हाल के मुकाबलों में गिरा है। पहले पांच मैचों में 37.2 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पाटीदार ने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ 10.6 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। खासकर बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां उन्होंने महज 14.4 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, बाहर के मैदानों पर उनका औसत 33.4 और स्ट्राइक रेट 169 रहा है। अहम मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उम्मीद होगी कि पाटीदार लय में वापसी करें।

स्पिन गेंदबाजी बनी SRH की समस्या

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग में इस सीजन सबसे कमजोर स्पिन विकल्प नजर आए हैं। उन्होंने 12 पारियों में केवल 11 विकेट लिए हैं, जो IPL 2025 में सबसे कम है। इसके साथ ही उनकी स्पिन इकॉनमी रेट 10.0 है, जो लीग में सबसे खराब है। जीशान अंसारी ने स्पिन विभाग की कमान संभाली है और छह विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। कमिंदु मेंडिस का भी कम उपयोग किया गया है, जिन्होंने पांच मैचों में केवल सात ओवर ही गेंदबाजी की।

डेविड और शेफर्ड को रोकना जरूरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फिनिशिंग ताकत IPL 2025 में चरम पर है। टीम ने डेथ ओवर्स (17 से 20) में सबसे तेज रन रेट (12.4) के साथ लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस शानदार आंकड़े के पीछे टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड जैसे धाकड़ फिनिशरों का हाथ है। डेविड ने इस फेज में 219 की स्ट्राइक रेट से 125 रन बनाए हैं और उन्होंने सबसे ज्यादा (संयुक्त रूप से) 11 छक्के लगाए हैं। वहीं, शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन के अपने पहले ही बल्लेबाजी अवसर में 14 गेंदों में 53 रन जड़ दिए, जो आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है। शेफर्ड का डेथ ओवर्स में स्ट्राइक रेट 270 है और वह औसतन हर दो गेंद में एक बाउंड्री लगाते हैं।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड दौरे पर रोहित-विराट की जगह भारतीय टेस्ट टीम में कौन होगा शामिल? पूर्व क्रिकेट संजय बांगर ने सुझाए ये दो नाम

विराट कोहली RCB की बल्लेबाजी के स्तंभ

कोहली आईपीएल 2025 में आरसीबी की बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 11 पारियों में 63.1 की औसत और 144 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्द्धशथक निकले हैं और वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 5वें नंबर पर हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी डेविड वॉर्नर के साथ साझा कर लिया है। दोनों के नाम अब 62-62 अर्द्धशतक हैं। मौजूदा सीजन में विराट कोहली लगातार चार पारियों में अर्द्धशतक जमा चुके हैं, जो आईपीएल के इतिहास में एक खास उपलब्धि मानी जाती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 23 पारियों में 762 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs SRH Match Preview: प्लेऑफ में पहुंच चुकी बेंगलुरु का खेल बिगाड़ सकती है हैदराबाद

ट्रेंडिंग वीडियो