scriptRCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में अभी नहीं पहुंची आरसीबी, अगर ऐसा हुआ तो टूट जाएगा खिताब जीतने का सपना | IPL 2025 RCB Playoffs qualification chances will be in danger know how can they eliminated from top 4 | Patrika News
क्रिकेट

RCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में अभी नहीं पहुंची आरसीबी, अगर ऐसा हुआ तो टूट जाएगा खिताब जीतने का सपना

RCB Playoffs Scenario: IPL 2025 में रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक लेकर 0.482 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में टॉप पर है।

भारतMay 06, 2025 / 07:31 pm

satyabrat tripathi

Royal Challengers Bengaluru

Royal Challengers Bengaluru

RCB Playoffs Scenario: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कई बाधाओं से पार पाते हुए 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक लेकर +0.482 नेट रन रेट के साथ IPL 2025 Points Table में टॉप पर है। हालांकि अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की राह आसान नहीं रहने वाली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ्स में कैसे अपनी जगह पक्की कर पाएगी, आइए उन समीकरणों पर डालते हैं नजर।

संबंधित खबरें

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अब आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में कुल 3 मैच खेलने हैं। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम यदि इन मैचों में से एक भी मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो प्लेऑफ्स के टॉप-2 में उसके प्रवेश के 78.6 फीसदी अवसर हैं। वहीं, शीर्ष स्थान की गारंटी होगी यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने सभी मैच जीतती है और गुजरात टाइटन्स कम से कम एक मुकाबला हार जाती है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: ‘आक्रामक अप्रोच का समर्थन नहीं करता’ SRH के हेड कोच ने बताई प्लेऑफ से बाहर होने की ढेर सारी वजहें

लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को यदि अपने शेष तीनों मैचों में शिकस्त का सामना करना पडे तो उनकी प्लेऑफ्स क्वालीफिकेशन की संभावनाएं खतरे में पड़ जाएगी और IPL 2025 Points Table में छठे स्थान पर रहना पड़ सकता है।

RCB के अगले तीन मुकाबले

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL 2025 के लीग मुकाबलों में अब सिर्फ तीन मुकाबले खेलने हैं, जोकि उसे फाइनल तक पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आगामी किसी तरह की लापरवाही उस पर भारी पड़ सकती है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अब अगला मैच 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स, 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलना है।

IPL में 3 बार रनर रह चुकी है RCB

IPL के अब तक 17 सीजन हो चुके हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कभी भी खिताब पर कब्जा नहीं जमा सकी है। हालाकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीन बार (2009, 2011, 2016) रनरअप रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने पांच-पांच खिताब पर कब्जा जमाया है। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स तीन बार IPL चैंपियन रही है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और डेक्कन चार्जर्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में अभी नहीं पहुंची आरसीबी, अगर ऐसा हुआ तो टूट जाएगा खिताब जीतने का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो