scriptKKR vs CSK Match Preview: चेन्नई बिगाड़ेगी समीकरण या कोलकाता की प्लेऑफ्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार? | kkr vs csk match preview ipl 2025 match 57 at Eden Gardens Kolkata | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs CSK Match Preview: चेन्नई बिगाड़ेगी समीकरण या कोलकाता की प्लेऑफ्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार?

KKR vs CSK: IPL 2025 के 57वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

भारतMay 06, 2025 / 08:10 pm

satyabrat tripathi

KKR

KKR

KKR vs CSK: IPL 2025 के 57वें मुकाबले में मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। केकेआर (KKR) के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा। KKR के फिलहाल 11 मैचों में पांच जीत और इतनी ही हार के साथ 11 अंक हैं और उन्हें अपनी संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में जीत हासिल करनी होगी और अन्य परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं CSK 11 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है और उनके लिए यह प्रयोग करने और साख बचाने की लड़ाई है।

संबंधित खबरें

KKR vs CSK: हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 30 मुकाबलों में 19 में चेन्नई सुपर किंग्स जबकि 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है। कोलकाता में हुए मुकाबलों में भी चेन्नई सुपर किंग्स भारी है और वहां हुए 10 मुकाबलों में उन्होंने छह मैच जीते हैं। हालांकि इस साल चेपॉक, चेन्नई में हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में केकेआर को जीत मिली थी, जिसका बदला लेने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उतरेगी।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: ‘आक्रामक अप्रोच का समर्थन नहीं करता’ SRH के हेड कोच ने बताई प्लेऑफ से बाहर होने की ढेर सारी वजहें

स्पिनर्स की लड़ाई

कोलकाता नाइट राइडर्स हो या चेन्नई सुपर किंग्स, दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स में वरूण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोईन अली जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को इसी सीजन में चेपॉक पर उनके सबसे न्यूनतम घरेलू स्कोर 103/9 पर बांध दिया था। वहीं चेन्नई सुपर के पास भी नूर अहमद, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हैं।
जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स ने इस सीजन सबसे अधिक 31 विकेट लिए हैं, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के भी स्पिनर्स 28 विकेटों के साथ उनसे अधिक पीछे नहीं हैं। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने स्पिनरों के खिलाफ इस साल सबसे अधिक 32 विकेट गंवाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ 124 रहा है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स घरेलू मैदान पर कहीं ना कहीं बीस साबित हो सकते हैं।

धोनी जल्दी आएं तो स्पिनर्स को लाओ

वैसे तो महेंद्र सिंह धोनी आजकल बहुत ही नीचे और पारी के अंत में बल्लेबाजी के लिए आते हैं, लेकिन जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी चल रही है, उससे हो सकता है कि उन्हें बीच के ओवरों में ही बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स उन पर भारी पड़ सकते हैं।
सुनील नरेन ने आईपीएल में धोनी को 16 में से सिर्फ दो पारियों में ही आउट किया है, लेकिन धोनी, नरेन के खिलाफ सिर्फ 52 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। वहीं चक्रवर्ती ने धोनी को पांच में से तीन पारियों में आउट किया है। धोनी उनके खिलाफ सिर्फ 63 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ 4 की औसत से रन बना पाते हैं। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी एमएस धोनी को पांच में से दो पारियों में आउट किया है हालांकि वह उनके खिलाफ 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं।
यह भी पढ़ें

280 खिलाड़ियों के लिए मुंबई में ऑक्शन, सूर्यकुमार-रहाणे पर नहीं लगेगी बोली, चमकेगी इनकी किस्मत

अजिंक्य रहाणे बनाम स्पिनर्स

वैसे तो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन के IPL में तीन अर्द्धशतकों के साथ अच्छा फॉर्म दिखाया है, लेकिन स्पिनर्स के सामने वह संघर्ष करते नजर आए हैं। तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका औसत 104.5 तो स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 16.9 है। यह आईपीएल 2025 में कम से कम 50 स्पिन गेंद खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज का तीसरा सबसे कम औसत है। इसके अलावा वे स्पिनर्स पर सिर्फ 115 के स्ट्राइक रेट से रन बना पा रहे हैं।
रहाणे की पुरानी टीम सीएसके में भी जडेजा और अश्विन जैसे स्पिनर हैं, जो उनको परेशान कर सकते हैं। जडेजा ने रहाणे को आईपीएल में सिर्फ एक बार आउट किया है, लेकिन रहाणे, उन पर सिर्फ 96 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं। इसके अलावा सीएसके के दूसरे स्पिनर आर अश्विन ने भी आईपीएल में रहाणे को 11 में से छह पारियों में आउट किया है, जबकि रहाणे उन पर सिर्फ 102 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs CSK Match Preview: चेन्नई बिगाड़ेगी समीकरण या कोलकाता की प्लेऑफ्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार?

ट्रेंडिंग वीडियो