scriptRR vs KKR Pitch Report: आज गुवाहाटी में होगी रनों की बारिश या धड़ाधड़ गिरेंगे विकेट, जानें बारसपारा की पिच का हाल | ipl 2025 rr vs kkr pitch report at barsapara cricket stadium at sanju samson ajinkya rahane | Patrika News
क्रिकेट

RR vs KKR Pitch Report: आज गुवाहाटी में होगी रनों की बारिश या धड़ाधड़ गिरेंगे विकेट, जानें बारसपारा की पिच का हाल

RR vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवार को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि गुवाहाटी की पिच पर रनों की बारिश होगी या फिर विकेटों की झड़ी लगेगी।

भारतMar 26, 2025 / 07:37 am

lokesh verma

RR vs KKR Pitch Report
RR vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का रोमांच शुरुआत से ही चरम पर है। आज बुधवार 26 मार्च को सीजन का छठा मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्‍टेडियम में मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को जहां अपने पहले मैच में आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, राजस्‍थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हाईस्‍कोरिंग मैच में हार गई थी। ऐसे अब दोनों ही टीमे अपनी पहली जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। इस मैच से पहले जान लीजिये गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट।

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम ने 2023 से अब तक कुल पांच टी20 (4 आईपीएल मैच और एक भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20आई) की मेजबानी की है। इस मैदान पर पहली पारी में औसत विजयी स्कोर 198 है, इसलिए हमें एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ लगभग 9 की इकॉनमी से रन बने हैं।

गुवाहाटी के मौसम का हाल

आईपीएल 2025 में राजस्‍थान रॉयल्‍स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 26 मार्च (बुधवार) को गुवाहाटी में मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, तापमान भी 25-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसका मतलब ये है कि दर्शक पूरो मैच का लुत्‍फ बिना किसी बाधा के उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-10 में 5 भारतीय तो पर्पल की दौड़ में 7 इंडियन, जानें विदेशी खिलाड़ियों का हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs KKR Pitch Report: आज गुवाहाटी में होगी रनों की बारिश या धड़ाधड़ गिरेंगे विकेट, जानें बारसपारा की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो