scriptSRH का ये खिलाड़ी करता है दोनों हाथों से गेंदबाजी, IPL डेब्यू पर गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल | IPL 2025 srilankai kamindu mendis who bowls with both hands during KKR vs SRH sunrisers hyderabd debute | Patrika News
क्रिकेट

SRH का ये खिलाड़ी करता है दोनों हाथों से गेंदबाजी, IPL डेब्यू पर गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए नज़र आए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मेंडिस ने ऐसा किया है।

भारतApr 04, 2025 / 08:18 am

Siddharth Rai

kamindu mendis, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 15वां मुक़ाबला गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए इस मुक़ाबले में एक अजीबो -गरीब घटना देखें को मिली।

संबंधित खबरें

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए नज़र आए। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मेंडिस ने ऐसा किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वे पहले भी ऐसा कई बार कर चुके हैं। मेंडिस ने दाएं हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के खिलाफ बाएं हाथ से स्पिन बॉल डाली। वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को मेंडिस ने दाएं हाथ से गेंदबाजी की।
कामिंदु ने अपने आईपीएल डेब्यू पर कमाल किया और पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को आउट किया। उनकी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि मेंडिस दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं। पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान दोनों हाथों का इस्तेमाल कर चुके हैं।
मैच की बात करे तो केकेआर ने वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को मात्र 120 रन पर ऑलआउट करते हुए यह मुक़ाबला 80 रन से बड़े अंतर से जीत लिया। हैदराबाद के लिए मेंडिस ने गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दिया। पहले उन्होंने चार रन देकर एक विकेट झटका और फिर 20 गेंद पर एक चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH का ये खिलाड़ी करता है दोनों हाथों से गेंदबाजी, IPL डेब्यू पर गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

ट्रेंडिंग वीडियो