scriptIPL 2025: कई सालों से इस दर्दनाक बीमारी से जूझ रहा था RCB का यह खिलाड़ी, इंजेक्शन लेकर खेलने को था मजबूर | IPL 2025 Suyash Sharma Thanks RCB For Life Changing Hernia Surgery Said I Used To Take Injection | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: कई सालों से इस दर्दनाक बीमारी से जूझ रहा था RCB का यह खिलाड़ी, इंजेक्शन लेकर खेलने को था मजबूर

सुयश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से हार्निया की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, और इस कारण वे लगातार दर्द के साथ खेल रहे थे। उन्होंने इस कठिन समय में आरसीबी फ्रैंचाइज़ी और टीम प्रबंधन को उनके बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया।

भारतMay 02, 2025 / 07:53 am

Siddharth Rai

Suyash Sharma, Royal Challengers Bangalore, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टीम 10 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस बीच टीम के लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
सुयश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से हार्निया की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, और इस कारण वे लगातार दर्द के साथ खेल रहे थे। उन्होंने इस कठिन समय में आरसीबी फ्रैंचाइज़ी और टीम प्रबंधन को उनके बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया।
सुयश ने कहा, “मैं दो साल से हार्निया की परेशानी से गुजर रहा था। मुझे दर्द में खेलने की आदत हो चुकी थी। यह समस्या तब से थी जब मैं आरसीबी का हिस्सा भी नहीं था। लेकिन टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे लंदन सर्जरी के लिए भेजा। उन्होंने मेरी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और इसके लिए मैं इस फ्रैंचाइज़ी का बेहद आभारी हूं।”
आरसीबी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुयश ने अपनी सर्जरी और रिकवरी के बारे में विस्तार से बात की।

उन्होंने बताया, “मेरे तीन हार्निया थे, और सर्जरी काफी बड़ी थी। डॉक्टरों ने कहा था कि मुझे कम से कम तीन से चार मैचों के बाद ही खेलना चाहिए। मुझे तो यह उम्मीद भी नहीं थी कि मैं पहला मैच खेल पाऊंगा। लेकिन टीम के फिजियो जेम्स पाइपी ने मेरी बेहतरीन देखभाल की। उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे अपना सा मानकर सहयोग किया। उनकी वजह से ही मैं इतनी जल्दी फिट हो पाया।”

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: कई सालों से इस दर्दनाक बीमारी से जूझ रहा था RCB का यह खिलाड़ी, इंजेक्शन लेकर खेलने को था मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो