सुयश ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से हार्निया की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे, और इस कारण वे लगातार दर्द के साथ खेल रहे थे। उन्होंने इस कठिन समय में आरसीबी फ्रैंचाइज़ी और टीम प्रबंधन को उनके बेहतर इलाज के लिए धन्यवाद दिया।
सुयश ने कहा, “मैं दो साल से हार्निया की परेशानी से गुजर रहा था। मुझे दर्द में खेलने की आदत हो चुकी थी। यह समस्या तब से थी जब मैं आरसीबी का हिस्सा भी नहीं था। लेकिन टीम ने मुझ पर भरोसा जताया और मुझे लंदन सर्जरी के लिए भेजा। उन्होंने मेरी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और इसके लिए मैं इस फ्रैंचाइज़ी का बेहद आभारी हूं।”
आरसीबी ने गुरुवार को अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुयश ने अपनी सर्जरी और रिकवरी के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने बताया, “मेरे तीन हार्निया थे, और सर्जरी काफी बड़ी थी। डॉक्टरों ने कहा था कि मुझे कम से कम तीन से चार मैचों के बाद ही खेलना चाहिए। मुझे तो यह उम्मीद भी नहीं थी कि मैं पहला मैच खेल पाऊंगा। लेकिन टीम के फिजियो जेम्स पाइपी ने मेरी बेहतरीन देखभाल की। उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे अपना सा मानकर सहयोग किया। उनकी वजह से ही मैं इतनी जल्दी फिट हो पाया।”