scriptGT vs SRH: शुभमन और बटलर ने मार-मार कर किया बेहाल, गुजरात ने हैदराबाद को दिया बड़ा लक्ष्य | GT vs SRH IPL 2025 Gujarat Titans set a target to 225 runs for Sunrisers Hyderabad to win | Patrika News
क्रिकेट

GT vs SRH: शुभमन और बटलर ने मार-मार कर किया बेहाल, गुजरात ने हैदराबाद को दिया बड़ा लक्ष्य

GT vs SRH, IPL 2025: IPL 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है।

भारतMay 02, 2025 / 10:03 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill
GT vs SRH: IPL 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

संबंधित खबरें

कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) के शानदार अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का मजबूत स्कोर बनाया
टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए गिल और साई सुदर्शन ने 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 48 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए। सुदर्शन ने तेज गति के साथ बल्लेबाजी की और हर्षल पटेल के पारी के पांचवें ओवर में चार चौके मारे। पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 82 रन पहुंच चुका था।
यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी को मैं इतने पैसै में… पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हार पर राजस्थान रॉयल्स को सुनाई खरी-खरी

इस तरह गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर शुरुआत हासिल कर ली। गुजरात ने दस ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए। अगले दस ओवर में गुजरात ने इसी लय को जारी रखते हुए 104 रन और जोड़े। सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन में नौ चौके लगाए।
गिल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। गिल ने रन आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 76 रन में दस चौके और दो छक्के लगाए। गिल को टीवी अम्पायर ने रन आउट करार दिया। गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिए थे।
जीशान अंसारी के पारी के 16वें ओवर में बटलर ने छक्का और चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने अगले ओवर में चौका और छक्का मारकर गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए।
सुंदर ने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन जयदेव ने अगली गेंद पर सुंदर को आउट कर दिया। सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें

Shubman Gill Run Out Controversy: शुभमन गिल पर लगेगा बैन? रनआउट होने के बाद मैदान के बाहर अंपायर्स से भिड़े, देखें वीडियो

उनादकट ने आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट भी झटक लिया। हैदराबाद की तरफ से उनादकट ने चार ओवर में 35 रन पर तीन विकेट लिए जबकि कमिंस और अंसारी को एक-एक विकेट मिला।

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs SRH: शुभमन और बटलर ने मार-मार कर किया बेहाल, गुजरात ने हैदराबाद को दिया बड़ा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो