scriptआयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान | Ireland have announced their squad for the upcoming home One-Day and T20I series against the West Indies | Patrika News
क्रिकेट

आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

Ireland names squads for ODI and T20I Series: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है।

भारतMay 14, 2025 / 10:49 pm

satyabrat tripathi

IRELAND
Ireland names squads for ODI and T20I series against West Indies: आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। इस टीम में कई नई चेहरों को जगह दी गई है, जिसकी अगुवाई पॉल स्टर्लिंग करेंगे। शीर्ष क्रम के 22 वर्षीय बल्लेबाज कैड कारमाइकल और 24 वर्षीय तेज गेंदबाज टॉम मेयस को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी को टी20 टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि आयरलैंड को वनडे सीरीज के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज मार्क अडायर की कमी खलेगी लेकिन इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी-20 मैचों में वापसी की संभावना है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 21 मई से क्लोंटार्फ में शुरू होगी, जबकि तीन टी-20 मैचों की सीरीज 12 से 15 जून तक खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 नियमों में इस वजह से अहम बदलाव, BCCI के फैसले से सभी टीमों को राहत

आयरलैंड टीम के चयन पर राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट ने पिछले महीने आयरलैंड वोल्व्स के यूएई दौरे में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उन्हें उम्मीद है कि वे क्रिकेट की नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।
आयरलैंड वनडे टीम– पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, कैड कारमाइकल, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, टॉम मेयस, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, क्रेग यंग।

आयरलैंड टी20 टीम– पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, लियाम मैकार्थी, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट में किया यह कमाल

आयरलैंड और वेस्टइंडीज के वनडे मैच का शेड्यूल

21 मई- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (पहला वनडे, क्लोंटार्फ)
23 मई- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (दूसरा वनडे, क्लोंटार्फ)
25 मई- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे, क्लोंटार्फ)

आयरलैंड और वेस्टइंडीज T20I मैच का शेड्यूल

12 जून- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (पहला T20I, ब्रेडी)
14 जून- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (दूसरा T20I, ब्रेडी)
15 जून- आयरलैंड vs वेस्टइंडीज (तीसरा T20I, ब्रेडी)

Hindi News / Sports / Cricket News / आयरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो