scriptजसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना बने दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर, मिला ये बड़ा सम्‍मान | Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana becomes Wisden's Leading Cricketers in the World | Patrika News
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना बने दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर, मिला ये बड़ा सम्‍मान

Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana: प्रतिष्ठित विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में भारत को दबदबा देखने को मिला है। जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर तो स्मृति मंधाना को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के सम्मान से नवाजा गया है।

भारतApr 22, 2025 / 10:06 am

lokesh verma

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah and Smriti Mandhana Leading Cricketer Wisden: भारतीय स्‍टार पेसर जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित विजडन क्रिकेटर्स अल्मनैक 2025 में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर घोषित किया गया है। उनके साथ ही भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के सम्मान से नवाजा गया है। इस बार इन सम्मानों में भारतीय क्रिकेट का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि बेस्‍ट टी20 क्रिकेटर का सम्‍मान निकोलस पूरन को दिया गया है।

संबंधित खबरें

बुमराह को बताया ‘स्‍टार ऑफ द ईयर’

2024 में 20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले इतिहास के पहले टेस्ट गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह को विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने ‘स्‍टार ऑफ द ईयर’ बताया है। बुमराह ने 15 से कम औसत से 71 टेस्ट विकेट लिए और जून में कैरिबियन में टी20 विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अकेले ही 13.06 की औसत से 32 विकेट चटकाए थे। बूथ ने लिखा कि वह बहुत घातक था। उन्‍होंने बुमराह को सभी समय का सबसे महान खिलाड़ी माने जाने का दावा भी किया।

स्‍मृति मंधाना दुनिया की बेस्‍ट महिला खिलाड़ी

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को विजडन ने दुनिया की बेस्‍ट महिला खिलाड़ी माना है। मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1659 रन बनाए, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में किसी महिला खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। इसमें उनके बल्‍ले से निकले चार एकदिवसीय शतक भी शामिल हैं, जो एक और रिकॉर्ड है। मंधाना ने जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दस विकेट की जीत में दूसरा टेस्ट शतक (149) लगाया था।

निकोलस पूरन बने सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी

वहीं, वेस्टइंडीज के स्‍टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ी घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें

मैं बहुत खुश हूं… IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर फूले नहीं समां रहे शुभमन गिल

वर्ष के पांच क्रिकेटर में सर्रे का दबदबा

इस बार विजडन के वर्ष के पांच क्रिकेटर में सर्रे काउंटी के तीन खिलाड़ी गस एटकिन्सन, जेमी स्मिथ और डैन वॉरल को शामिल किया है। इनके अलावा हैम्पशायर के लियाम डॉसन और इंग्लैंड की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है।

मिचेल सैंटनर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का सम्मान

भारत के खिलाफ खेले पुणे टेस्ट में न्‍यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के 13 विकेट ने कीवी टीम को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई थी। इस कारण भारत 2012 के बाद पहली घरेलू टेस्ट सीरीज हार गया था। इस प्रदर्शन के लिए सैंटनर को विजडन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना बने दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर, मिला ये बड़ा सम्‍मान

ट्रेंडिंग वीडियो