नायर ने आखिरी बार आईपीएल 2022 में हिस्सा लिया था। रविवार को उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने का मौका मिरा और उन्होंने लंबे समय बाद मिले मौके को दोनों हाथों से लपका और 206 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अपनी पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए और अपनी टीम को चेज की रेस में बनाए रखा। हालांकि नायर के 19वें ओवर में आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई और उन्होंने 12 रनों से मैच गंवा दिया।
हालांकि इस दौरान वह दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भिड़ गए। बुमराह और रोहित शर्मा का इसके बाद काफी तीखा रिएक्शन देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल मीडिया में देखा जा सकता है कि वह कैसे अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बुमराह उनसे गुस्सा नजर आ रहे हैं और रोहित शर्मा भी अजीबोगरीब रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
इस वजह से भिड़ गए दोनों खिलाड़ी
दरअसल जब
करुण नायर को अर्धशतक पूरा करने के लिए 2 रन की जरूरत थी तो वह बुमराह की गेंद पर शॉट खेलकर नॉनस्ट्राइक एंड पर पहुंचे। तब बुमराह उनके बीच में आ गए। दोनों के बीच टक्कर हुई। हालांकि नायर की इसमें कोई गलती नहीं थी, फिर भी उन्होंने बुमराह से माफी मांगी लेकिन बुमराह भड़क गए। इसके बाद स्ट्रेटजिक टाइम आउट लिया गया। इस मामले पर कई फैंस बुमराह की गलती बता रहे हैं और कई यूजर्स का मानना है कि करुण नायर की गलती है और उन्हें लगता है कि बुमराह को उकसाने के लिए दिल्ली के इस बल्लेबाज ने ऐसी हरकत की।
यह दिल्ली कैपिटल्स की सीजन में पहली हार थी। लगातार चार मैच जीतकर आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने वाली इस टीम को अब अंक तालिका में नेट रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर आना पड़ा है। टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है।