सिडनी टेस्ट के साथ सीरीज गंवाने के बाद बेहद दुखी हुए जसप्रीत बुमराह, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
Jasprit Bumrah after lost 5th test: सिडनी टेस्ट के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद भारतीय टीम कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह बेहद दुखी नजर आए। इस हार को लेकर बुमराह ने कहा कि हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे।
Jasprit Bumrah after lost 5th test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के साथ भारत ने न केवल सीरीज गंवा दी है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका भी हाथ से चला गया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीतते हुए खिताब भी 3-1 से अपने नाम किया है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह बेहद दुखी नजर आए। कहीं न कहीं इसके लिए उन्होंने अपनी चोट को जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही कहा कि हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट हारने के बाद काफी दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि यह थोड़ा निराश करने वाला, लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है, आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। शायद मैं सीरीज के सबसे मसालेदार विकेट से चूक गया। मुझे पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ा असहज महसूस हुआ। अन्य गेंदबाजों ने भी पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन किया। एक गेंदबाज कम होने के कारण दूसरी पारी में अन्य को जिम्मेदारी लेनी पड़ी।
‘अब बहुत सारे अगर-मगर होंगे’
उन्होंने कहा कि आज सुबह भी विश्वास बनाए रखने के बारे में बातचीत हुई थी। हार के बाद अब बहुत सारे अगर-मगर होंगे। हालांकि पूरी सीरीज में हमने कड़ी टक्कर दी। हम आज भी खेल में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है। लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी तथ्य महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी। उन्होंने युवा खिलाडि़यों को लेकर कहा कि उन्होंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे और मजबूत होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे ग्रुप में बहुत प्रतिभा है। बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं और निराश भी हैं कि हम जीत नहीं पाए हैं, लेकिन वे इस अनुभव से सीख चाहिए। यह एक शानदार सीरीज थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई, उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया।
जसप्रीत बुमराह ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
बता दें कि जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया है। बुमराह ने इस सीरीज में कुल 151.2 ओवर गेंदबाजी की, जो भारतीय गेंदबाजों में सर्वाधिक है। इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने महज 13.06 की औसत से 32 विकेट भी चटकाए। इतना ही नहीं बुमराह ने दो बार चार विकेट हॉल तो तीन बार पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया।