scriptKagiso Rabada Update: कगिसो रबाडा ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, नशीली दवाओं के सेवन के बाद छोड़ा आईपीएल, लिखकर मांगी सबसे माफी | Kagiso Rabada ipl absence due to recreational drug use know when he will return in ipl 18 gujarat titans | Patrika News
क्रिकेट

Kagiso Rabada Update: कगिसो रबाडा ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, नशीली दवाओं के सेवन के बाद छोड़ा आईपीएल, लिखकर मांगी सबसे माफी

Kagiso Rabada in IPL 2025: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए सिर्फ 2 मैच खेले हैं और वह अभ तक भारत लौटकर नहीं आए हैं।

भारतMay 03, 2025 / 07:17 pm

Vivek Kumar Singh

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada Used Drug: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने शनिवार को अपने बयान से सनसनी मचा दी। उन्होंने कहा कि वह नशीली दवाओं के सेवन के कारण इस साल आईपीएल का एक महीना नहीं खेल पाएंगे। रबाडा ने 3 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका लौटने से पहले गुजरात टाइटन्स के लिए केवल दो मैच खेले थे। उस समय उन्होंने फ्रैंचाइज़ी को बताया थि कि वह महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले की वजह से घर लौट रहे हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित SAT20 लीग में उन्होंने ड्रग्स ली थी, जिसकी वजह से वह साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से टेंपरेरी बैन झेल रहे थे।

संबंधित खबरें

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि रबाडा मनोरंजक दवा के उपयोग के लिए दक्षिण अफ्रीका वापस आए थे, और वह टेम्परेरी बैन झेल रहे थे। रबाडा ने कौन सी दवा का इस्तेमाल किया, यह भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पिछले साल डग ब्रेसवेल को कोकीन के उपयोग के लिए एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। 2021 में, दक्षिण अफ्रीकी पावरलिफ्टर मैट बेकर को कोकीन के उपयोग के लिए निलंबित कर दिया गया था।

रबाडा ने मांगी माफी

रबाडा ने कहा, “मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है। मैं अपने साउथ अफ्रीका क्रिकेट और गुजरात टाइटन्स को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं एसएसीए और मेरी कानूनी टीम को उनके मार्गदर्शन और सलाह के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं।”

क्या होती हैं मनोरंजक दवाएं?

रिक्रिएशनल दवाएं या मनोरंजक दवाएं (Recreational Drugs) ऐसी दवाएं या पदार्थ हैं, जिनका उपयोग लोग चिकित्सीय उद्देश्यों के बजाय मनोरंजन, आनंद, तनाव कम करने या नशे के लिए करते हैं। ये पदार्थ मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करते हैं, जिससे व्यक्ति को अस्थायी रूप से उत्साह, शांति, या अन्य संवेदनाएं महसूस हो सकती हैं। हालांकि, इनका उपयोग गैर-कानूनी हो सकता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
रिक्रिएशनल दवाओं के उदाहरण में भांग, गांजा या वीड आता है। जो हल्का नशा और सुकून देता है।

ये भी पढ़ें: 7 मैच हारने के बावजूद प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी हैदराबाद? पैट कमिंस को अभी भी उम्मीद

Hindi News / Sports / Cricket News / Kagiso Rabada Update: कगिसो रबाडा ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, नशीली दवाओं के सेवन के बाद छोड़ा आईपीएल, लिखकर मांगी सबसे माफी

ट्रेंडिंग वीडियो