कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर क्विंटन डी कॉक महज 4 रन बनाकर चलते बने। ऐसे में ओपनर सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालने का जिम्मा उठाया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की।
इस साझेदारी को रसिख सलाम डार ने 10वें ओवर में सुनील नरेन को चलता कर तोड़ा। सुनील नरेन 26 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुए। सुनील नरेन के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स पर हावी हो गए। सुनील के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर 31 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के संग 56 रन बनाकर आउट हो गए।
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12), आंद्रे रसेल (4) और हर्षित राणा (5) तेजी से रन जुटाने की कोशिश में जल्द पवेलियन लौट गए। रमनदीप सिंह और स्पेंसर जॉनसन क्रमशः 6 रन और एक रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन ही बना सकी।
क्रुणाल पंड्या ने चटकाए तीन विकेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पंड्या सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं जोस हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा यश दयाल, रसिख सलाम डार और सुयश शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।