यह केकेआर की हैदराबाद के खिलाफ लगातार पांचवी और आईपीएल एक इतिहास की 20वीं जीत है। इस जीत के साथ केकेआर अब आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ 20 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है। केकेआर इससे पहले मुंबई के खिलाफ 24, चेन्नई और पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 -21, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई के खिलाफ 20-20 जीत दर्ज़ कर चुका है।
आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत:
24 – MI बनाम KKR
21 – CSK बनाम RCB
21 – KKR बनाम PBKS
20 – MI बनाम CSK
20 – KKR बनाम RCB
20* – KKR बनाम SRH सनराइजर्स हैदराबाद की यह रनों के अंतर से अबतक की यह सबसे बड़ी हार है। इस्स एपहले उन्हें चेन्नई ने 2024 में 78 रनों से और 2013 में 77 रनों हराया था। वहीं हैदराबाद को 2023 में राजस्थान रॉयल्स और 2014 में पंजाब किंग्स 72- 72 रनों से हरा चुका है।
आईपीएल में SRH की सबसे बड़ी हार (रनों के अंतर से):
80 रन बनाम KKR, कोलकाता, 2025*
78 रन बनाम CSK, चेन्नई, 2024
77 रन बनाम CSK, हैदराबाद, 2013
72 रन बनाम RR, हैदराबाद, 2023
72 रन बनाम KXIP, शारजाह, 2014
मैच की बात करें तो खब्बू बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से
केकेआर ने यह मुक़ाबला 80 रन से जीत लिया। ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और बाद में हैदराबाद की पारी को 16.4 ओवर के खेल में 80 रन पर समेट दिया। कोलकाता ने आज खेल के हर विभाग में हैदराबाद को बौना साबित कर दिया।