scriptकेएल राहुल ने IPL 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का 6 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त | KL Rahul breaks Virat Kohli record of fastest 8000 T20 runs dc vs gt ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

केएल राहुल ने IPL 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का 6 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

KL Rahul breaks Virat Kohli Record: केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए विराट कोहली का एक छह साल पुराना टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब वह सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतMay 19, 2025 / 07:17 am

lokesh verma

KL Rahul

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक पूरा करने के बाद खुशी जाहिर करते केएल राहुल। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/DelhiCapitals)

KL Rahul breaks Virat Kohli Record: आईपीएल में रविवार 18 मई को दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में जीटी ने 6 गेंद शेष रहते 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भले ही दिल्‍ली को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन उसके स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। केएल राहुल ने इस मैच में महज 65 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 112 रन की विस्‍फोटक पारी खेली। वहीं, उन्‍होंने 33 रन बनाते ही टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए और सबसे तेज 8000 रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। अब वह सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने वाले क्रिस गेल और बाबर आजम के बाद दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने ली थीं 243 पारियां

विराट कोहली ने टी20 में अपने 8000 रन 243 पारियां खेलकर बनाए थे। ये कारनामा उन्‍होंने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में किया था। पिछले 6 साल कोहली का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। अब केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कोहली का ये कीर्तिमान तोड़ दिया है।

केएल ने विराट से 19 कम पारियों में पूरे किए 8000 रन

केएल राहुल के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले टी20 में 7967 रन थे। 33 रन बनाते ही उन्‍होंने टी20 में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। ये रन उनकी 224 पारियों में आए हैं। अब राहुल के टी20 में 8079 रन हो गए हैं। उन्‍होंने 8 हजार रन के मुकाम तक पहुंचने के लिए कोहली से 19 कम पारियां ली हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा

टी20 में सबसे तेज 8000 रन (पारी के हिसाब से)

213 – क्रिस गेल
218 – बाबर आजम
224 – केएल राहुल*
243 – विराट कोहली
244 – मोहम्मद रिजवान

Hindi News / Sports / Cricket News / केएल राहुल ने IPL 2025 में रचा इतिहास, विराट कोहली का 6 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो