विराट कोहली ने ली थीं 243 पारियां
विराट कोहली ने टी20 में अपने 8000 रन 243 पारियां खेलकर बनाए थे। ये कारनामा उन्होंने 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में किया था। पिछले 6 साल कोहली का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। अब केएल राहुल ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कोहली का ये कीर्तिमान तोड़ दिया है।केएल ने विराट से 19 कम पारियों में पूरे किए 8000 रन
केएल राहुल के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले टी20 में 7967 रन थे। 33 रन बनाते ही उन्होंने टी20 में अपने 8 हजार रन पूरे कर लिए। ये रन उनकी 224 पारियों में आए हैं। अब राहुल के टी20 में 8079 रन हो गए हैं। उन्होंने 8 हजार रन के मुकाम तक पहुंचने के लिए कोहली से 19 कम पारियां ली हैं।दिल्ली की करीबी हार के बाद भड़के अक्षर पटेल, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा
टी20 में सबसे तेज 8000 रन (पारी के हिसाब से)
213 – क्रिस गेल218 – बाबर आजम
224 – केएल राहुल*
243 – विराट कोहली
244 – मोहम्मद रिजवान